हरिद्वार: चैत्र की नवरात्रि का आज आठवां दिन यानी की अष्टमी है. इस दिन को महा अष्टमी या दुर्गाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है. आज के दिन लोग मंदिरों में दुर्गा माता के दर्शन कर घरों में कन्याएं खिलाते हैं. लेकिन इन दिनों देशभर में कोरोना वायरस का कहर है, जिसके कारण लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में इस बार हरिद्वार के मंदिरों में सन्नाटा पसरा हुआ है. प्रशासन की ओर से यहां के लोगों को घरों से बाहर न निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है.
दरअसल देशभर में कोरोना वायरस अपने पांव पसार चुका है, जिसके कारण कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है. कई लोग इस घातक महामारी से संक्रमित हैं. वर्तमान में कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. वहीं, नवरात्रि का आज आठवां दिन यानी की दुर्गा अष्टमी है. लेकिन लॉकडाउन होने के कारण हरिद्वार के सभी मंदिर बंद हैं, जिसके कारण न तो लोग दुर्गा माता के दर्शन कर पा रहे हैं और न ही कन्या खिला पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: महामारी के बीच अपने गांव लौट रहे हैं उत्तराखंडी, पहाड़ हुआ गुलजार
वहीं, हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में माता की आरती कर हवन किया गया, जिसके बाद प्रसाद वितरित किया गया. मंदिर के पुजारी का कहना है, कि दुर्गा अष्टमी के दिन माता की आराधना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. साथ ही सुख समृद्धि की कोई कमी नहीं होती है.