लक्सर: तहसील परिसर लक्सर में किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस की महासचिव अनुपमा रावत के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर अनुपमा रावत ने केंद्र और उत्तराखंड सरकार पर जमकर हमला बोला.
अनुपमा रावत ने कहा कि आज पूरे देश के किसान भाजपा सरकार के खिलाफ लामबंद हैं. देश की जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर करने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों पर जबरदस्ती किसान बिल ठोक दिया गया है. उत्तराखंड में भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. डबल इंजन की सरकार अपने वायदों पर खरा नहीं उतर रही है. हरीश रावत सरकार में जिन 12 पेंशनों को लागू किया था, उन्हें भाजपा सरकार ने घटाकर केवल चार पेंशन को शेष छोड़ा है.
पढ़ें- CM त्रिवेंद्र का केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से राज्य की लंबित योजनाओं को स्वीकृति देने का अनुरोध
इस मौके पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने कहा कि सरकार ने जबरदस्ती किसानों को तबाह करने के लिए कृषि कानून बनाया है. कांग्रेस इसका विरोध करती है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार यह काला कानून वापस नहीं लेती, वो विरोध करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आएगी, क्योंकि उन्होंने हमेशा जनता के लिए काम किया है लेकिन त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार बस कुछ उद्योगपतियों की सरकार बन कर रह गई है.