लक्सर: गुर्जर समाज के युवकों ने लक्सर तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों कि मांग है कि मीर भोज प्रतिमा को खंडित करने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए. मामलें में प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा .
दरअसल 13 अगस्त को गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को खंडित किया गया था. जिसमें पुलिस द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि इस बारे में पुलिस प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है.
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि अगर आने वाली 22 तारीख तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो गुर्जर समाज के लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
यह भी पढ़ें-फीस जमा नहीं होने पर छात्रों को बैठाया बाहर, अभिभावकों में रोष
वहीं, तहसीलदार सुनैना राणा ने बताया कि गुर्जर समाज की ओर से ज्ञापन प्राप्त हुआ है. पुलिस को मामले में जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.