ETV Bharat / state

लक्सर: नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र की जांच, निर्माण में घटिया साम्रगी के इस्तेमाल का आरोप - anganwadi centre puranpur village laksar news

लक्सर के पूरनपुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण में घटिया साम्रगी के इस्तेमाल का आरोप लगा है. मामले की जांच की जा रही है.

anganwadi centre laksar haridwar news
आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण की जांच.
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 5:42 PM IST

लक्सर: क्षेत्र के खानपुर के पूरनपुर गांव में विकास विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण करवाया था. मामले में गांव के ही दो लोगों ने विकास खंड अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि आंगनबाड़ी केंद्र में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. मामले की जांच के लिए खानपुर के विकास खंड अधिकारी व जेई पूरनपुर गांव पहुंचे.

आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण की जांच.

जांच की जांच के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र की नींव तक को खोदकर देखा गया, कई जगह प्लास्टर तोड़कर देखा गया. साथ ही दीवारों में लगी ईंट का भी निरीक्षण किया गया. इन सब से शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं हुए और वह जांच स्थल से चले गए. शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र में बेहद घटिया किस्म की सामग्री का इस्तेमाल किया गया है.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार: ऋषिकुल पुल के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास, लोगों को मिलेगा फायदा

जांच करने पहुंचे खानपुर विकासखंड के विकासखंड अधिकारी मनमोहन सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में जिन ईंट का इस्तेमाल किया गया है, वह तो लगभग सही है लेकिन जो सीमेंट, रेत और बजरी का इस्तेमाल किया गया है. उसमें मिलावट मिली है. जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर प्रभाव पड़ा है. प्रथम दृष्टया आरोपों में सत्यता पाई गई है. संबंधित ठेकेदार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

लक्सर: क्षेत्र के खानपुर के पूरनपुर गांव में विकास विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण करवाया था. मामले में गांव के ही दो लोगों ने विकास खंड अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि आंगनबाड़ी केंद्र में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. मामले की जांच के लिए खानपुर के विकास खंड अधिकारी व जेई पूरनपुर गांव पहुंचे.

आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण की जांच.

जांच की जांच के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र की नींव तक को खोदकर देखा गया, कई जगह प्लास्टर तोड़कर देखा गया. साथ ही दीवारों में लगी ईंट का भी निरीक्षण किया गया. इन सब से शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं हुए और वह जांच स्थल से चले गए. शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र में बेहद घटिया किस्म की सामग्री का इस्तेमाल किया गया है.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार: ऋषिकुल पुल के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास, लोगों को मिलेगा फायदा

जांच करने पहुंचे खानपुर विकासखंड के विकासखंड अधिकारी मनमोहन सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में जिन ईंट का इस्तेमाल किया गया है, वह तो लगभग सही है लेकिन जो सीमेंट, रेत और बजरी का इस्तेमाल किया गया है. उसमें मिलावट मिली है. जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर प्रभाव पड़ा है. प्रथम दृष्टया आरोपों में सत्यता पाई गई है. संबंधित ठेकेदार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.