हरिद्वार: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेता उत्तराखंड की ओर रुख कर रहे हैं. जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहे तो वहीं आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता भी उत्तराखंड के दौरे पर हैं. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर हैं. वहीं, दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी हरिद्वार दौरे पर रहे.
दरअसल, मंगलवार (16 नवंबर) को हरिद्वार पहुंचे राजेंद्र पाल गौतम ने सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई है. वहीं, प्रदेश में आप की सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना लागू करने की घोषणा की.
सरकारी स्कूलों की दशा बदल देगी AAP: कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि उत्तराखंड में नेचुरल रिसोर्सेस की कमी नहीं है, लेकिन जितनी भी सरकारें रहीं उनकी उनकी नीयत ठीक नहीं थी. आज उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों की दशा चिंताजनक है जबकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सरकारी स्कूलों की है दशा ही बदलकर रख दी है. अगर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो उत्तराखंड में भी सरकारी स्कूलों की दशा को सुधारने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की सरजमीं से पश्चिम बंगाल की सरकार पर जेपी नड्डा ने बोला हमला
जय भीम मुख्यमंत्री विकास योजना: इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि उत्तराखंड में उनकी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर 'जय भीम मुख्यमंत्री विकास योजना' को लागू करेगी, जिसके अंतर्गत दिल्ली में सैकड़ों की तादाद में कोचिंग सेंटर इन पैनल किए गए हैं जिनमें ₹15 हजार के सरकारी खर्चे पर युवा कोचिंग ले रहे हैं. यही नहीं, कोचिंग ले रहे हैं छात्रों को सरकार ₹2500 स्टाइपेंड भी दे रही है. उसी आधार पर उत्तराखंड में छात्रों को विभिन्न एग्जाम की तैयारियों के लिए इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
भाजपा-कांग्रेस एक जैसे: वहीं, कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए लोगों ने उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया. उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में हरिद्वार विधानसभा सीट में मौजूदा विधायक मदन कौशिक का ही सिक्का चला रहा है, जबकि उन्होंने 20 वर्षों में हरिद्वार के लिए 20 कार्य भी नहीं कराए हैं. इसलिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया है.