ETV Bharat / state

रुड़की: बकाया और बिजली चोरी पर विभाग सख्त, 15 लोगों पर किया मुकदमा दर्ज - बिजली चोरी पर कार्रवाई

लॉकडाउन के दौरान विद्युत विभाग को बड़ा नुकसान हुआ है. वहीं बकाया और बिजली चोरी पर विद्युत विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है.

roorkee
रुड़की
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 8:51 AM IST

रुड़की: कोरोना काल में बकाया और बिजली चोरी पर विद्युत विभाग सतर्क हुआ है. विभाग अब लगातार बकाया और बिजली चोरी पर शिकंजा कस रहा है. विभाग द्वारा सूचना पर छापेमार की कार्रवाई करते हुए बकायदारों के कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं. वहीं, रुड़की के लंढौरा में विद्युत विभाग को लंबे समय से बिजली चोरी की सूचनाएं मिल रही थी. जिसको लेकर देहरादून से आई विजिलेंस टीम और स्थानीय विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मिलकर कार्रवाई की.

बकाया और बिजली चोरी पर विभाग सख्त.

बता दें कि, पिछले लंबे समय से लंढौरा क्षेत्र में बिजली चोरी की सूचना विभाग को मिल रही थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस की टीम ने कई लोगों पर कार्रवाई की. साथ ही बकायदारों के विद्युत कनेक्शन भी काटे गए. इस मामले पर जानकारी देते हुए ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता शेखर चंद त्रिपाठी ने बताया कि लंढौरा क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. लंढौरा क्षेत्र में तकरीबन 15 लोगों पर विद्युत चोरी का मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.

पढ़ें: विधायक की पत्नी ने दर्ज कराया ब्लैकमेलिंग का मुकदमा, लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विद्युत विभाग को बड़ा नुकसान हुआ है. इस दौरान चेकिंग अभियान भी नहीं चलाया जा सका और क्षेत्र में विद्युत चोरी की घटनाएं भी बढ़ी हैं. साथ ही लोगों ने घरों में रहकर बिजली का पूरा उपयोग किया और बिलों का भुगतान नहीं किया. जिसको लेकर विद्युत विभाग ने बकाया राशि वसूलने के लिए अभियान चलाया है, जो आगे भी जारी रहेगा.

रुड़की: कोरोना काल में बकाया और बिजली चोरी पर विद्युत विभाग सतर्क हुआ है. विभाग अब लगातार बकाया और बिजली चोरी पर शिकंजा कस रहा है. विभाग द्वारा सूचना पर छापेमार की कार्रवाई करते हुए बकायदारों के कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं. वहीं, रुड़की के लंढौरा में विद्युत विभाग को लंबे समय से बिजली चोरी की सूचनाएं मिल रही थी. जिसको लेकर देहरादून से आई विजिलेंस टीम और स्थानीय विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मिलकर कार्रवाई की.

बकाया और बिजली चोरी पर विभाग सख्त.

बता दें कि, पिछले लंबे समय से लंढौरा क्षेत्र में बिजली चोरी की सूचना विभाग को मिल रही थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस की टीम ने कई लोगों पर कार्रवाई की. साथ ही बकायदारों के विद्युत कनेक्शन भी काटे गए. इस मामले पर जानकारी देते हुए ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता शेखर चंद त्रिपाठी ने बताया कि लंढौरा क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. लंढौरा क्षेत्र में तकरीबन 15 लोगों पर विद्युत चोरी का मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.

पढ़ें: विधायक की पत्नी ने दर्ज कराया ब्लैकमेलिंग का मुकदमा, लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विद्युत विभाग को बड़ा नुकसान हुआ है. इस दौरान चेकिंग अभियान भी नहीं चलाया जा सका और क्षेत्र में विद्युत चोरी की घटनाएं भी बढ़ी हैं. साथ ही लोगों ने घरों में रहकर बिजली का पूरा उपयोग किया और बिलों का भुगतान नहीं किया. जिसको लेकर विद्युत विभाग ने बकाया राशि वसूलने के लिए अभियान चलाया है, जो आगे भी जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.