हरिद्वारः पुलिस के लाख दावों के बावजूद हरिद्वार में नशीली वस्तुओं की तस्करी और मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित इंजेक्शनों की बिक्री पर ही कोई रोक नहीं लग पा रही है. देहरादून से आई एसटीएफ की टीम ने ज्वालापुर क्षेत्र के एक सरकारी मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए हैं. पुलिस ने इस मामले में मेडिकल स्टोर संचालक को भी हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक, स्पेशल टास्क फोर्स देहरादून को सूचना मिली कि कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के ग्राम सराय स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र (Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra) पर एसटीएफ निरीक्षक शरद गुसाईं की टीम ने छापेमारी की. केंद्र से 27 नशीले और प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि टीम को दुकान के अंदर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और दवाएं होने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर ही टीम ने बिना कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को इसकी सूचना दिए कार्रवाई को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ेंः लक्सरः मकान बेचने के नाम पर महिला से 4 लाख की ठगी, 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हालांकि, दुकान से टीम के हाथ कुछ ज्यादा नहीं लग सका. टीम ने इस मामले में दुकान के संचालक संजीत सिंह बरनाला को भी हिरासत में लिया है. कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि इस छापेमारी की पहले उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई थी. हालांकि अब एसटीएफ की तरफ से एक तहरीर देने की तैयारी है जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.