हरिद्वारः राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिंह द्वार के पास सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण हो रहा था. हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष दीपक रावत ने छापा मारकर एनएच, जल संस्थान और सिंचाई विभाग की मिलीभगत का पर्दाफाश किया है.
दरअसल सिंह द्वार के पास एक युवक ने एनजीओ के नाम पर नहर पटरी पर कब्जा कर रखा था. इसके अलावा शख्स ने मार्ग के दोनों तरफ गेट लगाकर रास्ते को बंद कर दिया था. वहीं हाल ही में हरमीत इन्दोरिया नाम के एक युवक का सोशल मीडिया पर कुछ गरीब लोगों की लाठी डंडों से बेरहमी के साथ पिटाई करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद उच्च अधिकारियों और पुलिस के संज्ञान में यह मामला आया था.
मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे दीपक रावत का कहना है कि सोशल मीडिया से मुझे शिकायत मिली थी कि सिंह द्वार चौक पर बने फ्लाईओवर के नीचे अवैध निर्माण किया जा रहा है. इसकी अनुमति भी किसी के द्वारा नहीं दी गई. इसके अलावा मौके पर मौजूद सरकारी हैंडपंप पर भी कब्जा किया गया है.
ये भी पढ़ेंः महाराज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र, टिकट कैंसिलेशन फीस नहीं लेने का किया आग्रह
दीपक रावत ने बताया कि मौके पर निरीक्षण के दौरान शिकायत सही पाई गई. दीपक रावत ने एचआरडीए के इंजीनियर को निर्देश दिया है कि जिसके भी द्वारा अवैध निर्माण किया गया है, उसका चालान किया जाए. अवैध निर्माण को हटाया जाए. इसके अलावा जल निगम को भी दीपक रावत ने अवैध कब्जा हटाकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
जल संस्थान के एक्शन मिशन इंचार्ज अहमद का कहना है कि हैंडपंप को काटकर उसमें सबमर्सिबल लगा दिया गया है. जल्द हैंडपंप को ठीक किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक सिंह द्वार फ्लाईओवर के नीचे हो रहे प्राचीन मंदिर के नवनिर्माण के नाम पर कब्जाधारी ने लोगों से लाखों रुपये ऐंठे हैं. इसके अलावा अवैध रूप से बेसमेंट में एक कमरा बना दिया है. इस पूरे प्रकरण में अधिकारियों के मिलीभगत की आशंका भी जताई जा रही है.