ETV Bharat / state

मेलाधिकारी ने कुंभ मेला क्षेत्र में किया वाटर ATM का उद्घाटन - Water ATM inaugurated in Haridwar

मेला अधिकारी दीपक रावत ने सीसीआर भवन के पास वाटर एटीएम का उद्घाटन किया.

Deepak Rawat inaugurates Water ATM in Kumbh Mela area
मेलाधिकारी ने कुंभ मेला क्षेत्र में किया वाॅटर ATM का उद्घाटन
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 6:26 PM IST

हरिद्वार: महाकुंभ के लिए मेलाधिकारी दीपक रावत ने शुक्रवार को वाटर एटीएम का फीता काटकर उद्घाटन किया. ये वाॅटर एटीएम भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार की ओर से मेला नियंत्रण भवन के पास लगाया गया है. वाटर एटीएम लगने के बाद यहां पहुंचने वाले लोगों को इसका फायदा मिलेगा.

Deepak Rawat inaugurates Water ATM in Kumbh Mela area
कुंभ मेला क्षेत्र में किया वाॅटर ATM का उद्घाटन

इस मौके पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि ये वाटर प्यूरी फायर हमें भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर से प्राप्त हुये हैं. इस वाॅटर एटीएम में पानी बिल्कुल भी बर्बाद नहीं होता है. यह बिना बिजली के चलता है. इसका पानी मिनरल्सयुक्त स्वच्छ एवं शुद्ध है. इसमें पानी के सभी गुण बरकरार रहते हैं. यह वाॅटर एटीएम एक घण्टे में 500 ली. पानी देता है.

पढे़ं- कमीशन की भेंट चढ़ी पांच दिन पहले बनी सड़क, हाथ लगाते ही उखड़ने लगी

मेलाधिकारी ने बताया कि ऐसे ही 11 वाटर एटीएम मेला क्षेत्र में स्थापित किये गये हैं. जिनसे श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी. उन्होंने यह भी बताया कि ये सौगात हरिद्वार को हमेशा के लिये मिल रही है, जो बाद में नगर निगम हरिद्वार को सौंप दी जाएगी. इसके अलावा भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर हमें सोलर ड्रायर, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि भी उपलब्ध कराएगा.

हरिद्वार: महाकुंभ के लिए मेलाधिकारी दीपक रावत ने शुक्रवार को वाटर एटीएम का फीता काटकर उद्घाटन किया. ये वाॅटर एटीएम भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार की ओर से मेला नियंत्रण भवन के पास लगाया गया है. वाटर एटीएम लगने के बाद यहां पहुंचने वाले लोगों को इसका फायदा मिलेगा.

Deepak Rawat inaugurates Water ATM in Kumbh Mela area
कुंभ मेला क्षेत्र में किया वाॅटर ATM का उद्घाटन

इस मौके पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि ये वाटर प्यूरी फायर हमें भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर से प्राप्त हुये हैं. इस वाॅटर एटीएम में पानी बिल्कुल भी बर्बाद नहीं होता है. यह बिना बिजली के चलता है. इसका पानी मिनरल्सयुक्त स्वच्छ एवं शुद्ध है. इसमें पानी के सभी गुण बरकरार रहते हैं. यह वाॅटर एटीएम एक घण्टे में 500 ली. पानी देता है.

पढे़ं- कमीशन की भेंट चढ़ी पांच दिन पहले बनी सड़क, हाथ लगाते ही उखड़ने लगी

मेलाधिकारी ने बताया कि ऐसे ही 11 वाटर एटीएम मेला क्षेत्र में स्थापित किये गये हैं. जिनसे श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी. उन्होंने यह भी बताया कि ये सौगात हरिद्वार को हमेशा के लिये मिल रही है, जो बाद में नगर निगम हरिद्वार को सौंप दी जाएगी. इसके अलावा भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर हमें सोलर ड्रायर, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि भी उपलब्ध कराएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.