हरिद्वारः गंगा में नहाते समय लोगों के डूबने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार शाम हरिद्वार के सप्त ऋषि घाट (Sapta Rishi Ghat of Haridwar) में देहरादून से दोस्तों के साथ घूमने आया युवक गंगा में नहाते समय (young man drowned in Ganges) डूब गया. सूचना पाकर पहुंची जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने कुछ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गहरे पानी से शव को बरामद किया. शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम सप्त ऋषि क्षेत्र में परमार्थ आश्रम घाट (Parmarth Ashram Ghat) पर पटेल नगर देहरादून से आए कुछ युवक नहाने पहुंच गए. पानी की गहराई का अंदाजा ना होने के कारण युवक पानी में तैर ही रहे थे कि उनका एक साथी सूरज 23 वर्ष गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते सबकी आंखों के सामने से ओझल हो गया. घटना से हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वारः 15 महीने के बच्चे के साथ गंगनहर में कूदी महिला, गृह क्लेश बना कारण, शव बरामद
तत्काल इसकी जानकारी जल पुलिस को दी गई. इसके बाद जल पुलिस की टीम और एसडीआरएफ के गोताखोरों ने गंगा में युवक की तलाश शुरू की. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को गहरे पानी से बाहर निकाल लिया गया. सप्त ऋषि चौकी पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है.