लक्सर: अम्बुवाला गांव के पास ओम विहार कॉलोनी में पति-पत्नी के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
ऐसा माना जा रहा है कि पत्नी को गोली मारने के बाद पति ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है.
घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी हरिद्वार ने वहां का जायजा लिया. आसपास के लोगों से मिली जानकारी में पता चला कि जगदीश नाम के व्यक्ति की पहली पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ पिथौरागढ़ में रहती है.
पढ़ें: डूबती नैया को बचाने में जुटा परिवहन निगम, वेतन और खर्चों में करेगा कटौती
पुलिस ने जानकारी दी कि जगदीश (50) अपनी पत्नी बबली (27) मूलरूप से पिथौरागढ़ का था. लेकिन अभी अम्बुवाला गांव के पास ओम विहार कॉलोनी में अपने मकान में रहते थे. कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने पूरे दिन घर न खुलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान का दरवाजा तोड़कर देखा तो पति और पत्नी को गोली लगी हुई है. दोनों खून से सने पड़े हुए थे. पुलिस जांच के अनुसार आत्महत्या का मामला नजर आ रहा है.
एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने बताया कि दोनों के शवों को एक कमरे से बरामद किया गया है.