हरिद्वार/रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर में एक मकान में प्लास्टर कर रहे राज मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे में एक इलेक्ट्रिशियन की लापरवाही सामने आई है. वहीं, थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप इलाके में गंगा टापू के बीच शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
राज मिस्त्री की करंट लगने से मौत: रुड़की के गणेशपुर में एक व्यक्ति ने मकान के निर्माण कार्य के लिए ठेका दिया हुआ है. मकान मालिक ने ठेकेदार को मकान मे सीमेंट का प्लास्टर कराने के लिए कहा था. ठेकेदार ने मूलरूप से गोंडा निवासी रामविलास हाल निवासी कलियर को दीवार और लेंटर पर प्लास्टर करने के लिए बुलाया. इसी बीच इलेक्ट्रिशियन को भी मौके पर बुलाया गया. दीवारों से बिजली की फिटिंग भी हाल ही में कराई गई थी.
राजमिस्त्री ने बिजली की लाइन बंद करने के लिए कहा. इलेक्टिशियन ने बताया उसने बिजली की लाइन बंद कर दी है. राज मिस्त्री ने जैसे ही काम शुरू किया तो उसे तेज करंट लग गया. जिससे वह बेसुध हो गया. आनन-फानन में उसे चिकित्सक के यहां पर ले जाया गया. जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पढ़ें- अपने ही रिजॉर्ट में पुलिस ऑफिसर बनकर रेड करता था पुलकित, कपल को डराने धमकाने का भी आरोप
गंगा टापू के बीच मिला शव: शनिवार को कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप इलाके में गंगा टापू के बीच शव मिलने से सनसनी फैल गई. कनखल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को बैरागी कैंप में गंगा टापू के बीच एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना इलाके में घूमने वाले लोगों द्वारा दी गई. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पहचान कराने की काफी कोशिश की. लेकिन उसकी कोई पहचान नहीं हो सकी. शव को देखकर लग रहा था कि उसने गंगा में कूदकर आत्महत्या की है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. तलाशी लेने पर जेब से आई कार्ड मिला. जिससे उसकी पहचान राजीव कुमार 40 वर्ष निवासी हरदोई के रूप में हुई