हरिद्वार: कनखल थाना में पति की मौत के बाद जहां बहू ने सास-ससुर पर खाते और एफडी से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए निकालने का आरोप लगाया है. वहीं, सास-ससुर ने बेटे की मौत के बाद बहू के चरित्र पर सवाल उठाते हुए उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इतना ही नहीं सास का आरोप है कि बहू ने खाने में उसे नशीला पदार्थ देकर बेहोश भी किया है. पुलिस ने दोनों की मामलों की छानबीन शुरू कर दी है.
कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला माया विहार की रहने वाली है, उसने कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दिया था. जिसमें महिला ने बताया कि उसके पति की साल 2019 में सड़क हादसे में मौत हो गई थी. पति शुगर मिल में बड़े पद पर थे. कंपनी से उनका फंड और ग्रेच्युटी आदि का करीब 10 लाख और बीमा की रकम के करीब 16 लाख रुपए उनके खाते में आई थी.
पढ़ें- Jaspur Shakib Murder Case: काशीपुर पुलिस के स्निफर डॉग कैटी ने पकड़वाया कातिल, पढ़ें कैसे मामले का हुआ खुलासा
महिला का कहना है कि उसने अपनी पुत्री, पुत्र एवं सास ससुर के साथ पति की दुर्घटना में मौत होने पर मोटर एक्सीडेंट क्लेम लेने के लिए मोटर दुर्घटना अधिकरण/जिला जज हरिद्वार में क्लेम पिटिशन याचिका दायर की. जिसकी पैरवी ससुर कर रहे थे. आरोप है कि 2021 में ससुर एवं सास ने मायके में रहने के लिए भेज दिया.
आरोप है कि ससुर ने उसे कचहरी में क्लेम के मुकदमे में कुछ कागजात पर हस्ताक्षर करने के लिए बुलाया, जहां हस्ताक्षर कराए गए बीमा कंपनी ने रकम न्यायालय में जमा की. आरोप है कि ससुर ने बच्चों की एफडी अपने कब्जे में कर ली. आरोप है कि सास, ससुर एवं एक अन्य ने मिलकर धोखाधड़ी से महिला के बैंक खाते और एफडी से रकम निकाली ली. कनखल थाना पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़ें- Haridwar Road Accident: तेज रफ्तार ने छीन लिया घर का चिराग, सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
वहीं, सास-ससुर ने भी पुलिस को एक तहरीर दी है. उन्होंने कहा कि साल 2006 में उनके बेटे की शादी मुजफ्फरनगर निवासी महिला से हुई थी. साल 2017 में उन्होंने कनखल क्षेत्र में मकान बना लिया था. छुट्टी पर बेटा-बहू घर आते थे. बाद में उसके बेटे की मृत्यु हो गई थी. आरोप है कि बहू ने पड़ोस में रहने वाले युवक से नजदीकी बढ़ गई.
आरोप लगाया कि बहू रोजाना सास को दूध और खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर देने लगी. इसके बाद युवक से मिलती थी. नशीला पदार्थ युवक ही उसे उपलब्ध कराता था. थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपी बहू और युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.