रुड़की: डाक कांवड़ का आज पहला दिन है. हरिद्वार-दिल्ली मार्ग पर रंग बिरंगी कांवड़ के साथ सैकड़ों लोगों की भीड़ सड़कों पर दिखी. भोले के भक्तों ने अपनी कांवड़ों को रंग बिरंगी झालरों से सजाया हुआ था. डाक कांवड़ के दौरान पूरी सड़क जैसे केसरिया रंग में बदल गई. कांवड़ियों के हाथों में तिरंगा भी लहरा रहा था.
हालांकि, डाक कांवड़ के आज पहले दिन दिल्ली हरिद्वार मार्ग पर डाक कांवड़ियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले कम दिखाई दी. रुड़की में पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. वहीं हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे डाक कांवड़ियों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
पढे़ं- बारिश का सुहाना मौसम कहीं बन न जाए मुसीबत, डॉक्टर की सलाह पर करें अमल
रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि डाक कांवड़ का आज पहला दिन है. जिसके चलते रूट डायवर्ट किया गया है. जिस कारण रुड़की से हरिद्वार के मुख्य मार्ग पर डाक कांवड़ की संख्या कम दिखाई दे रही है.