हरिद्वारः नवरात्र भले ही खत्म हो गए हों, लेकिन अभी भी लोगों के सर पर डांडिया का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा है. ऐसे ही एक आयोजन धर्मनगरी हरिद्वार में हुआ. महिलाओं के सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में डांडिया नाइट और कई तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए और महिलाएं किस तरह से समाज में अपनी भूमिका निभा सकती हैं, इस पर भी चर्चा हुई. कार्यक्रम में डांडिया रैम्प वॉक कर महिलाएं भी काफी उत्साहित नजर आईं.
हरिद्वार में निर्धन छात्रों की पढ़ाई से लेकर सरकारी स्कूलों के सौंदर्यीकरण में हिस्सा लेने वाले सामाजिक संगठन इनरव्हील ने हरिद्वार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस आयोजन में महिलाओं पुरुष की कैसे बराबरी करें और हम कैसे समाज में उन लोगों का हिस्सा बन सकते हैं जो मुख्यधारा का हिस्सा नहीं बन पाते, इस पर भी अपने-अपने विचार रखे गए. कार्यक्रम का सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रहा महिलाओं का डांडिया जहां सैकड़ों की तादाद में महिलाओं ने एक साथ डांडिया खेला.
कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि उनके द्वारा एक जलसा नाइट का आयोजन किया गया है. हमारा क्लब चेरिटी इवेंट कर रहा है इसमें जो भी फंड मिलेगा उसको सोशल कार्य में इस्तेमाल किया जाएगा. इस कार्यक्रम में डांडिया रैम्प वॉक और कई गेम आयोजित किए गए हैं.
इसमें हरिद्वार की 300 महिलाओं को जोड़ा गया है. यह सभी हरिद्वार की स्थानीय महिलाएं है. लोग कहते हैं कि महिलाएं घर में रहती हैं, मगर आज का माहौल बदल रहा है. महिला हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है.
जब त्योहार की बात आती है तो पहले महिलाएं बाहर नहीं निकलती थीं, मगर महिला अब बाहर निकलकर हर त्योहार को अच्छी तरीके से मनाने की कोशिश करती हैं. इस कार्यक्रम में महिलाएं काफी उत्साहित नजर आईं.
महिलाओं ने डांडिया रैम्प वॉक में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. आयोजकों का कहना है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई दिनों से मेहनत की गई थी. पहली बार हो रहे.इस कार्यक्रम को देखकर जोश भर गया है. हम आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे.
इनरव्हील क्लब की महिलाओं द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में हरिद्वार की कई महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. महिलाओं ने रैम्प वॉक और डांडिया थाप पर जमकर डांस भी किया. इस आयोजन में महिलाओं से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए और महिलाएं किस तरह से समाज में अपनी भूमिका निभा सकती है, इस पर भी चर्चा की गई.