ETV Bharat / state

Dancer Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने चूल्हे पर सेंकी गर्म रोटियां, हरिद्वार में किया गंगा स्नान - Sapna Chowdhary Roorkee Dance Show

माघ पूर्णिमा के मौके पर मशहूर डांसर सपना चौधरी ने हरिद्वार में गंगा स्नान किया. साथ ही एक होटल में रोटियां भी सेंकी. उन्होंने तंदूर के पास गर्माहट पाने के लिए हाथ भी सेंकी और हरी भोजनालय में भोजन भी किया. इसके बाद हरियाणा के लिए रवाना हो गईं.

Sapna Chowdhary baked roti in Haridwar
सपना चौधरी ने सेंकी रोटियां
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 2:44 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 3:47 PM IST

हरिद्वारः हरियाणा की सिंगर और मशहूर डांसर सपना चौधरी माघ पूर्णिमा पर स्नान करने हरिद्वार पहुंचीं. जहां गंगा में स्नान कर पुण्य की भागीदार बनीं. इस दौरान सपना चौधरी ने हरिद्वार के पोस्ट ऑफिस के पास स्थित एक ढाबे के तंदूर में रोटियां भी सेंकी. जहां उनसे सेल्फी लेने के लिए फैंस की भीड़ लग गई.

दरअसल, बीती देर रात रुड़की में एक शो करने के बाद सपना चौधरी हरिद्वार पहुंचीं. जहां सपना चौधरी ने तड़के सबसे पहले हरकी पैड़ी में गंगा स्नान किया. इसके बाद करीब रात के सुबह 3 बजे हरिद्वार के हरी भोजनालय पहुंची. इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई. इतना ही नहीं सपना चौधरी ने होटल में रोटियां भी सेंकी. जिसे देख होटल कर्मी हैरान रह गए तो उनके इस सादगी पर लोग कायल भी हो गए.

होटल मालिक हरिशंकर ने बताया कि सपना चौधरी देर रात रुड़की में एक शो करने के बाद हरिद्वार पहुंचीं थी. जहां सबसे पहले हरकी पैड़ी में मां गंगा में माघ पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने गईं. उसके बाद सपना उनके होटल में पहुंचीं. जहां उन्होंने भोजन भी किया. इस दौरान होटल में सपना चौधरी के फैंस की काफी भीड़ लग गई.

पहले तो किसी ने भी सपना चौधरी को नहीं पहचाना, लेकिन जैसे ही सपना ने भोजनालय में तंदूर में रोटी बनानी शुरू की तो लोगों ने धीरे-धीरे पहचाना. इस दौरान सपना चौधरी ने गर्माहट पाने के लिए अपने हाथ भी सेंके. वहीं, कुछ देर होटल में रूकने के बाद सपना चौधरी हरियाणा के लिए रवाना हो गईं.
ये भी पढ़ेंः कैसा था सपना चौधरी का हरियाणा से 'मायानगरी' तक का सफर? जानिए उन्हीं की जुबानी

हरिद्वारः हरियाणा की सिंगर और मशहूर डांसर सपना चौधरी माघ पूर्णिमा पर स्नान करने हरिद्वार पहुंचीं. जहां गंगा में स्नान कर पुण्य की भागीदार बनीं. इस दौरान सपना चौधरी ने हरिद्वार के पोस्ट ऑफिस के पास स्थित एक ढाबे के तंदूर में रोटियां भी सेंकी. जहां उनसे सेल्फी लेने के लिए फैंस की भीड़ लग गई.

दरअसल, बीती देर रात रुड़की में एक शो करने के बाद सपना चौधरी हरिद्वार पहुंचीं. जहां सपना चौधरी ने तड़के सबसे पहले हरकी पैड़ी में गंगा स्नान किया. इसके बाद करीब रात के सुबह 3 बजे हरिद्वार के हरी भोजनालय पहुंची. इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई. इतना ही नहीं सपना चौधरी ने होटल में रोटियां भी सेंकी. जिसे देख होटल कर्मी हैरान रह गए तो उनके इस सादगी पर लोग कायल भी हो गए.

होटल मालिक हरिशंकर ने बताया कि सपना चौधरी देर रात रुड़की में एक शो करने के बाद हरिद्वार पहुंचीं थी. जहां सबसे पहले हरकी पैड़ी में मां गंगा में माघ पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने गईं. उसके बाद सपना उनके होटल में पहुंचीं. जहां उन्होंने भोजन भी किया. इस दौरान होटल में सपना चौधरी के फैंस की काफी भीड़ लग गई.

पहले तो किसी ने भी सपना चौधरी को नहीं पहचाना, लेकिन जैसे ही सपना ने भोजनालय में तंदूर में रोटी बनानी शुरू की तो लोगों ने धीरे-धीरे पहचाना. इस दौरान सपना चौधरी ने गर्माहट पाने के लिए अपने हाथ भी सेंके. वहीं, कुछ देर होटल में रूकने के बाद सपना चौधरी हरियाणा के लिए रवाना हो गईं.
ये भी पढ़ेंः कैसा था सपना चौधरी का हरियाणा से 'मायानगरी' तक का सफर? जानिए उन्हीं की जुबानी

Last Updated : Feb 5, 2023, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.