हरिद्वार: टिबड़ी रेलवे फाटक चौक पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा नहीं लगाने पर दलित समाज के लोगों का गुस्सा भड़क गया. आक्रोशित लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही एक सप्ताह में आंबेडकर की प्रतिमा न लगाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
टिबड़ी रेलवे फाटक चौक पर दलित समाज के लोगों ने राज्य सरकार और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. सुनील कुमार ने कहा कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से चौराहों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. इसी कड़ी में टिबड़ी रेलवे फाटक चौक पर आंबेडकर चौक का शिलान्यास किया गया था, लेकिन यहां बाबा साहेब की प्रतिमा न लगाकर सरिका पक्षी डिजाइन कर लगा दिया गया, जिससे दलित समाज के लोगों में भारी गुस्सा है.
ये भी पढ़ें: ETV भारत की पड़तालः गोल्ड लोन देने वाले बैंक ग्राहकों को लगा रहे चूना, जानिए कैसे
विशाल राठौर, तीर्थपाल और रवि ने कहा कि चौक पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा न लगा कर भेदभाव किया जा रहा है, जिसे कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब बाबा साहेब के नाम से चौक का शिलान्यास कर दिया गया था तो फिर उनकी प्रतिमा क्यों नहीं लगाई गई. मनोज जाटव ने कहा कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को पत्र देकर एक सप्ताह के अंदर बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने का अनुरोध किया गया है. अगर इस बीच उनकी प्रतिमा नहीं लगाई गई तो दलित समाज उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा.