लक्सर: उत्तराखंड उत्तर प्रदेश की सीमा पर दुमन पुरी गांव की लगभग 500 बीघा भूमि बंजर पड़ी है, जिस पर बाहरी व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है. जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा हरिद्वार जिलाधिकारी से लेकर उप जिलाधिकारी तक की गई है. हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
ग्राम प्रधान का कहना है कि कब्जा की गई भूमि के संबंध में कई बार शिकायत की गई है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे आए दिन वहां झगड़ा होने की संभावनाएं बनी रहती है. कुछ व्यक्ति बाहर से आकर ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जा करने की फिराक में है. जिसको लेकर शिकायती पत्र दिया गया है.
ये भी पढ़ें: दो दिवसीय कृषक वैज्ञानिक संवाद का आयोजन, किसानों ने सीखे उन्नत खेती के गुर
वहीं, लक्सर उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा का कहना है कि मेरे द्वारा क्षेत्रीय चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है और सख्त निर्देश दिए गए हैं. ग्राम पंचायत की भूमि पर यदि कोई कब्जा कर फसल उगाने कोशिश करता है तो, उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.