हरिद्वार: धर्मनगरी में मानवता शर्मसार करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ दबंग गरीबों को बड़ी बेरहमी से लाठी-डडों से पीट रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो सिंहद्वार चौक के पास नहर पटरी का है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक नहर की पटरी पर सो रहे गरीबों को दबंगों ने बिना वजह पीटना शुरू कर दिया. क्योंकि रात के वक्त गरीब नहर की पटरी को अपना आशियाना बनाकर सो रहे थे. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच हुआ है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कर रही है.
ये भी पढ़ें: विवाद सुलझाने गए विधायक पर जानलेवा हमला, गोली लगने से एक शख्स घायल
पूरे मामले की जांच कनखल थाना पुलिस कर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिना वजह कुछ दबंग नहर की पटरी पर सो रहे गरीबों को पीट रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दबंगों ने नहर की पटरी पर कब्जा करने की नियत से गरीबों को पीटा है. क्योंकि आरोपी ने पटरी के दोनों ही तरफ गेट पर अपने ताले भी लगाए हुए हैं, जो किसी भी तरह से सही नहीं है.
वहीं, घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्णराज एस ने कनखल थाना पुलिस को मामले की गंभीरता से जांच करने और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.