हरिद्वार: साइकिल को हमेशा साधारण लोगों की सवारी कहा जाता रहा है, लेकिन अब ये बीते दिनों की बात है. कोरोना महामारी ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति इतना जागरूक कर दिया कि लोग अब साइकिलिंग को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि बीते दिनों में साइकिल की डिमांड तेजी से बढ़ी है.
हरिद्वार के लोग भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहते हैं. यही कारण है कि हरिद्वार में लोग सुबह-सुबह साइकिलिंग करते नजर आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के प्रकोप और देश में स्वास्थ्य सेवा के हालात को देख कर लोगों को हेल्थ के प्रति नजरिया बदला है. अब वो अपने आप को फिट रखने के लिए योग और साइकिलिंग का सहारा ले रहे हैं.
लोग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए साइकिलिंग का सहारा ले रहे हैं. बच्चे बूढ़े, महिलाएं सभी लोग हरिद्वार के बीएचईएल क्षेत्र और नहर पटरी पर बड़ी संख्या में साइकिलिंग करते देखे जा रहे हैं.
पढ़ें: फर्जी तरीके से ग्राम सभा की जमीन बेचने का मामला, पटवारी सहित 11 पर मुकदमा दर्ज
डॉक्टर भी देते हैं साइकिलिंग की सलाह
डॉक्टर भी मानते हैं कि ज्यादा सुविधाजनक जीवन शैली और गलत खान-पान के कारण लोगों की इम्यूनिटी गिरी है. उनके अनुसार साइकिलिंग हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद है. कई मरीजों को साइकिलिंग करने की सलाह भी दी जाती है.
कोरोना काल में लोगों की जीवनशैली और सोच में काफी बदलाव आया है. जहां पहले साइकिल को सिर्फ साधारण सवारी माना जाता था, वहीं अब लोग अच्छा स्वास्थ्य पाने के लिए जमकर साइकिल चला रहे हैं.
साइकिलिंग के फायदे
साइकिलिंग करने से लंग्स मजबूत होते हैं. पैरों के लिए यह सबसे अच्छी एक्सरसाइज है. डॉक्टरों का मानना है कि बुढ़ापा पैरों से शुरू होता है. यदि 40 वर्ष के बाद लोग साइकिलिंग करें तो इसका फायदा उन्हें जरूर मिलेगा.