ETV Bharat / state

आईआईटी रुड़की में सीरिया की छात्रा से ठगी

author img

By

Published : Jun 12, 2020, 7:15 PM IST

आईआईटी रुड़की में रिसर्च कर रही सीरिया की छात्रा से 15 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. छात्रा ने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने केस को साइबर सेल को सौंप दिया है.

Roorkee cheating news
रुड़की न्यूज

रुड़की: आईआईटी रुड़की में सीरिया की एक छात्रा से फर्जी ई मेल आईडी बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी के इस मामले से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. पीड़ित छात्रा ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर केस साइबर सेल को सौंप दिया गया है.

सीरिया की छात्रा से 15 हजार रुपये की ठगी.

दरअसल, सीरिया की रहने वाली एक छात्रा आईआईटी रुड़की में रिसर्च कर रही है. छात्रा से ऑनलाइन 15 हजार रुपए की ठगी कर ली गई. बाद में पता चला कि जिस ईमेल आईडी से छात्रा से संपर्क किया गया था, वह फर्जी थी. सिविल लाइन कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि सीरिया की छात्रा ने तहरीर में लिखा है कि उनके एचओडी ने उन्हें मेल कर एक खाता नम्बर भेजा था. खाते में 15 हजार रुपये डालने की बात कही गई थी.

पढ़ें- पतंजलि ने किया कोरोना की दवा बनाने का दावा, बालकृष्ण बोले- सैकड़ों मरीज हो चुके ठीक

पुलिस के मुताबिक छात्रा ने मेल में दिए गये खाता नंबर पर 15 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. छात्रा की जब एचओडी से मुलाकात हुई तब जाकर फर्जीवाड़े का पता चला. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और केस को साइबर सेल को सौंप दिया गया है.

रुड़की: आईआईटी रुड़की में सीरिया की एक छात्रा से फर्जी ई मेल आईडी बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी के इस मामले से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. पीड़ित छात्रा ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर केस साइबर सेल को सौंप दिया गया है.

सीरिया की छात्रा से 15 हजार रुपये की ठगी.

दरअसल, सीरिया की रहने वाली एक छात्रा आईआईटी रुड़की में रिसर्च कर रही है. छात्रा से ऑनलाइन 15 हजार रुपए की ठगी कर ली गई. बाद में पता चला कि जिस ईमेल आईडी से छात्रा से संपर्क किया गया था, वह फर्जी थी. सिविल लाइन कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि सीरिया की छात्रा ने तहरीर में लिखा है कि उनके एचओडी ने उन्हें मेल कर एक खाता नम्बर भेजा था. खाते में 15 हजार रुपये डालने की बात कही गई थी.

पढ़ें- पतंजलि ने किया कोरोना की दवा बनाने का दावा, बालकृष्ण बोले- सैकड़ों मरीज हो चुके ठीक

पुलिस के मुताबिक छात्रा ने मेल में दिए गये खाता नंबर पर 15 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. छात्रा की जब एचओडी से मुलाकात हुई तब जाकर फर्जीवाड़े का पता चला. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और केस को साइबर सेल को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.