ETV Bharat / state

रिलायंस स्मार्ट प्वॉइंट पर ग्राहक को मिली फफूंद लगी मक्खन, खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी

हरिद्वार स्थित रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट से एक ग्राहक ने मक्खन खरीदा और घर जाकर देखा तो उसमें फफूंदी लगी हुई थी. जिसकी उसने खाद्य सुरक्षा विभाग को शिकायत की. शिकायत पर विभाग की टीम ने छापेमारी कर मक्खन के पैकेटों को सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया.

Haridwar Reliance Smart Point
हरिद्वार रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट
author img

By

Published : May 17, 2022, 10:29 PM IST

हरिद्वार: रिलायंस स्मार्ट प्वॉइंट से खरीदे गए मक्खन में फफूंद लगी होने की शिकायत मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की. खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने रिलायंस स्मार्ट प्वॉइंट पर मिले सभी मक्खनों के पैकेट को सील करके जांच के लिए भेज दिया है.

कनखल क्षेत्र स्थित रिलायंस स्मार्ट प्वॉइंट से प्रशांत ने अमूल मक्खन खरीदी, जिसमें फफूंद लगी हुई थी. जिसकी शिकायत प्रशांत रिलायंस स्टोर पहुंचा और शिकायत की. वहीं, प्रशांत ने देखा कि स्टोर में रखे अन्य मक्खनों के पैकेटों में भी फफूंद लगी हुई है. जिसके बाद प्रशांत ने इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग को की.

ये भी पढ़ें: गंगा घाट पर शराबियों का पंडित जी ने उतारा भूत, नशेड़ियों की डंडे से की पूजा, देखें वीडियो

शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट पर छापेमारी की और वहां रखे मक्खनों की सैंपलिंग लेकर जांच के लिए भेज दिया. खाद्य सुरक्षा विभाग निरीक्षक कपिल देव ने कहा एडवोकेट प्रशांत ने विभाग को सूचना दी कि उनके द्वारा खरीदे गए मक्खन में फफूंदी लगी हुई है. जिसके बाद विभाग ने रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट पर छापेमारी की और वहां रखे मक्खनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं. उन्होंने भी माना कि रिलायंस प्वाइंट द्वारा खाद्य वस्तुओं का सही से रखरखाव नहीं था, जिसकी वजह से इस तरह की समस्या देखने को मिल रही है.

हरिद्वार: रिलायंस स्मार्ट प्वॉइंट से खरीदे गए मक्खन में फफूंद लगी होने की शिकायत मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की. खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने रिलायंस स्मार्ट प्वॉइंट पर मिले सभी मक्खनों के पैकेट को सील करके जांच के लिए भेज दिया है.

कनखल क्षेत्र स्थित रिलायंस स्मार्ट प्वॉइंट से प्रशांत ने अमूल मक्खन खरीदी, जिसमें फफूंद लगी हुई थी. जिसकी शिकायत प्रशांत रिलायंस स्टोर पहुंचा और शिकायत की. वहीं, प्रशांत ने देखा कि स्टोर में रखे अन्य मक्खनों के पैकेटों में भी फफूंद लगी हुई है. जिसके बाद प्रशांत ने इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग को की.

ये भी पढ़ें: गंगा घाट पर शराबियों का पंडित जी ने उतारा भूत, नशेड़ियों की डंडे से की पूजा, देखें वीडियो

शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट पर छापेमारी की और वहां रखे मक्खनों की सैंपलिंग लेकर जांच के लिए भेज दिया. खाद्य सुरक्षा विभाग निरीक्षक कपिल देव ने कहा एडवोकेट प्रशांत ने विभाग को सूचना दी कि उनके द्वारा खरीदे गए मक्खन में फफूंदी लगी हुई है. जिसके बाद विभाग ने रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट पर छापेमारी की और वहां रखे मक्खनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं. उन्होंने भी माना कि रिलायंस प्वाइंट द्वारा खाद्य वस्तुओं का सही से रखरखाव नहीं था, जिसकी वजह से इस तरह की समस्या देखने को मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.