लक्सर: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अधिकतर गांव में कच्ची शराब का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है. लेकिन, अपराधियों के हौसले बुलंद ही नजर आ रहे हैं.
लक्सर पुलिस ने पुरवाला गांव में कच्ची शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. रायसी चौकी पुलिस ने गन्ने के खेतों में झाड़ के बीच छिपकर अवैध कच्ची शराब बना रहे अभियुक्त मोनू पुत्र सुरेश पाल निवासी ग्राम पुरवाला को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: दर्दनाकः हरिद्वार में मध्य प्रदेश की बस ने यूपी के मां-बेटे को कुचला, दोनों के कट गए पैर
वहीं, पुलिस द्वारा 200 लीटर लहन, शराब बनाने की भट्टी को नष्ट कर दिया है. लक्सर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा है.