हरिद्वार: गणेश उत्सव का इस साल कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन से प्रभावित होना लगभग तय है. कोरोना संकट को देखते हुए इस बार लोग गणेश उत्सव मनाने को लेकर असमंजस में हैं. जनता और मूर्तिकार ये नहीं जानते कि इस साल गणेश उत्सव के दौरान क्या होगा और हालात कैसे होंगे. जिसको देखते हुए मूर्तिकार सिर्फ दो फुट तक की मूर्तियां ही बना रहे हैं.
हरिद्वार के मूर्तिकार देव परीडा का कहना है कि सामान्य दिनों में हम काफी मूर्तियां बनाते थे. लेकिन इस साल अभी तक कोई ऑर्डर ही नहीं आया. जिसके बाद हमने थोड़ी मात्रा में मूर्तियां बनाने का काम शुरू किया है. अगर कोरोना संकट के बीच गणेश उत्सव मनाया जाता है तो लोगों को बप्पा की छोटी मूर्तियों के साथ ही गणपति मनाना होगा.
ये भी पढ़ें: 'कड़कनाथ' दूर करेगा 'कड़की', प्रवासियों के लिए प्लान तैयार
मूर्तिकार कालीचरण का कहना है कि पिछले साल मई तक 85% मूर्तियों के ऑर्डर आ गए थे. लेकिन इस बार बाजार में सन्नाटा है. 22 अगस्त गणपति उत्सव का पहला दिन है और कोरोना की वजह से अभी तक कोई ऑर्डर नहीं आया. जिसकी वजह से हम दो फुट तक मूर्तियों का निर्माण सीमित मात्रा में कर रहे हैं.