ETV Bharat / state

मामूली कहासुनी पर पत्नी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पड़ताल में जुटी पुलिस - Woman commits suicide in Laksar

Laksar Pathri Police Station लक्सर में एक महिला ने पति के साथ मामूली कहासुनी में खुदकुशी कर ली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 30, 2023, 6:39 AM IST

लक्सर: थाना पथरी क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच मामूली कहासुनी को लेकर पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. मामला थाना पथरी अंतर्गत धनपुरा गांव का है, एक महिला का शव घर में फंदे से झूलता हुआ मिला.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक थाना अंतर्गत गांव धनपुरा में एक महिला ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है पति-पत्नी की आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिस पर पत्नी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने आप को कमरे में बंद कर लिया और पंखे से लटक कर जान दे दी. महिला के दो बच्चे हैं, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है. महिला का पति एक पेट्रोल पंप पर काम करता है. परिजनों का कहना है कि दोनों पति-पत्नी का आपस में विवाद हो गया था. इसके बाद महिला अपने कमरे में चली गई थी और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया था.
पढ़ें-हल्द्वानी में महिला की खुदकुशी के बाद मायकेवालों का 'तांडव', लगाया हत्या का आरोप

शक होने पर देखा तो महिला ने अंदर से दरवाजा लगाया हुआ है और अंदर से कोई आवाज भी नहीं आ रही थी. काफी मशक्कत के बाद दरवाजे को तोड़ा गया तो देख महिला पंखे से लटकी मिली. आनन-फानन में महिला को पंखे से नीचे उतरा और हरिद्वार स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.फेरुपुर चौकी प्रभारी अशोक रावत ने बताया कि धनपुरा गांव से महिला द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिली थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक मृतक महिला के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लक्सर: थाना पथरी क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच मामूली कहासुनी को लेकर पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. मामला थाना पथरी अंतर्गत धनपुरा गांव का है, एक महिला का शव घर में फंदे से झूलता हुआ मिला.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक थाना अंतर्गत गांव धनपुरा में एक महिला ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है पति-पत्नी की आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिस पर पत्नी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने आप को कमरे में बंद कर लिया और पंखे से लटक कर जान दे दी. महिला के दो बच्चे हैं, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है. महिला का पति एक पेट्रोल पंप पर काम करता है. परिजनों का कहना है कि दोनों पति-पत्नी का आपस में विवाद हो गया था. इसके बाद महिला अपने कमरे में चली गई थी और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया था.
पढ़ें-हल्द्वानी में महिला की खुदकुशी के बाद मायकेवालों का 'तांडव', लगाया हत्या का आरोप

शक होने पर देखा तो महिला ने अंदर से दरवाजा लगाया हुआ है और अंदर से कोई आवाज भी नहीं आ रही थी. काफी मशक्कत के बाद दरवाजे को तोड़ा गया तो देख महिला पंखे से लटकी मिली. आनन-फानन में महिला को पंखे से नीचे उतरा और हरिद्वार स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.फेरुपुर चौकी प्रभारी अशोक रावत ने बताया कि धनपुरा गांव से महिला द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिली थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक मृतक महिला के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.