रुड़की: हरिद्वार की तहसील रुड़की में एक दुष्कर्म पीड़िता ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है. घटना के बाद महिला को सिविल अस्पताल रुड़की में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दुष्कर्म के बाद महिला गर्भवती हो गई थी. जिससे पीड़ित महिला द्वारा गर्भपात के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया था. जिसकी कोर्ट में तारीख चल रही थी, इसलिए आज वह अपने परिजनों के साथ कोर्ट परिसर में तारीख पर आई थी. घटनास्थल से जहरीला पदार्थ बरामद हुआ है.
भगवानपुर थाना पुलिस ने दर्ज किया था केस: मिली जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने भगवानपुर थाना पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था. इसके बाद पुलिस ने बीती 9 नवंबर को तैय्यब नामक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया था.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, बुलंदशहर की महिला सरगना और एक व्यक्ति गिरफ्तार
सुनवाई के दौरान रेप पीड़िता ने आत्महत्या का किया प्रयास: गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता का एक मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है, जिससे वह सुनवाई के लिए आई थी. इसी दौरान पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास कर लिया है. वहीं, जब महिला की हालत बिगड़ने लगी, तो परिवार और अन्य लोगों की मदद से पीड़ित महिला को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से जहरीला पदार्थ मिला है. पीड़ित महिला द्वारा कोर्ट परिसर में आत्महत्या के प्रयास के बाद हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें: मामा की हैवानियतः आठ साल की भांजी से किया रेप, खून बहने लगा तो घर के बाहर छोड़कर भागा, जिंदगी के लिए जूझ रही मासूम