ETV Bharat / state

फिल्मी अंदाज में युवक ने युवती को बनाया बंधक! पुलिस की कार्रवाई में 'सच' आया सामने, हिरासत में आरोपी - Girl held hostage in home

Police rescued girl held hostage हरिद्वार के झबरेड़ा में पुलिस ने घर में बंधक बनाई गई युवती को छुड़ा लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को भी हिरासत में लिया है. युवती की तहरीर पर पुलिस युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 18, 2023, 10:39 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में एक युवती को युवक द्वारा बंधक बनाने का मामला सामने आया है. युवती को बंधक बनाने की सूचना मिलने पर थाना पुलिस में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस उस जगह पहुंची जहां पर युवती को बंधक बनाया गया था. पुलिस ने युवती को बंधन मुक्त कराया और युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

रुड़की के झबरेड़ा थाना पुलिस को बुधवार को 112 पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के मानकपुर गांव में एक घर में युवती को बंधक बनाया हुआ है. युवती को बंधक बनाए जाने की सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और मानकपुर गांव में विनोद पुत्र राम सिंह के घर से रुड़की निवासी युवती को सकुशल बरामद किया. पुलिस ने विनोद नाम के एक युवक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.

पुलिस पूछताछ में विनोद ने बताया कि युवती ने लोन दिलाने के नाम पर उससे 40 हजार की रकम ले रखी है. विनोद ने बताया कि युवती को बंधक बनाने वाली कोई बात नहीं है. युवती को सिर्फ बात करने के लिए बुलाया गया था. हालांकि, मामले पर युवती द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने विनोद के खिलाफ धारा 342 भादवि में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः देशभर में फैला उत्तराखंड की नकली दवाइयों का काला कारोबार‍, दून पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि एक युवती को बंधक बनाने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवती को बंधन मुक्त कराया गया है. उन्होंने बताया कि मौके से विनोद नामक युवक को हिरासत में लिया गया है. उनका कहना है कि अभी तक पैसों के लेनदेन का मामला सामने आया है. विनोद के खिलाफ युवती की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

रुड़की: हरिद्वार के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में एक युवती को युवक द्वारा बंधक बनाने का मामला सामने आया है. युवती को बंधक बनाने की सूचना मिलने पर थाना पुलिस में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस उस जगह पहुंची जहां पर युवती को बंधक बनाया गया था. पुलिस ने युवती को बंधन मुक्त कराया और युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

रुड़की के झबरेड़ा थाना पुलिस को बुधवार को 112 पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के मानकपुर गांव में एक घर में युवती को बंधक बनाया हुआ है. युवती को बंधक बनाए जाने की सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और मानकपुर गांव में विनोद पुत्र राम सिंह के घर से रुड़की निवासी युवती को सकुशल बरामद किया. पुलिस ने विनोद नाम के एक युवक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.

पुलिस पूछताछ में विनोद ने बताया कि युवती ने लोन दिलाने के नाम पर उससे 40 हजार की रकम ले रखी है. विनोद ने बताया कि युवती को बंधक बनाने वाली कोई बात नहीं है. युवती को सिर्फ बात करने के लिए बुलाया गया था. हालांकि, मामले पर युवती द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने विनोद के खिलाफ धारा 342 भादवि में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः देशभर में फैला उत्तराखंड की नकली दवाइयों का काला कारोबार‍, दून पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि एक युवती को बंधक बनाने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवती को बंधन मुक्त कराया गया है. उन्होंने बताया कि मौके से विनोद नामक युवक को हिरासत में लिया गया है. उनका कहना है कि अभी तक पैसों के लेनदेन का मामला सामने आया है. विनोद के खिलाफ युवती की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.