ETV Bharat / state

पत्नी का काम करना नहीं था मंजूर, आगबबूला होकर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

Women burnt to death by husband in laksar Haridwar लक्सर में एक पति ने मामूली बात पर पत्नी पर पेट्रोल छिड़कर जलाकर मार डाला. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार चल रहा था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 25, 2023, 7:14 AM IST

Updated : Oct 25, 2023, 12:27 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के खानपुर में पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर जान से मारने वाले फरार आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के सख्त निर्देश के बाद खानपुर पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. बताया जा रहा है कि आरोपी इस बात से नाराज था कि उसकी पत्नी रात के समय गन्ने की चरखी पर मजदूरी के लिए जाती थी. जिसके बाद उसने गुस्से में इस घटना को अंजाम दिया.

गौर हो कि, बीती 23 अक्टूबर को अंकित (पुत्र सोमपाल निवासी मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर) ने थाना खानपुर में लिखित तहरीर देकर बताया कि करीब 18 साल पहले उसकी बहन बेबी की शादी गांव तुगलपुर निवासी विजयपाल उर्फ सेठु के साथ हुई थी. उसने बताया कि कुछ समय से विजयपाल ने काम करना बंद कर दिया था. इसी बात को लेकर उसकी बहन उससे नाराज थी. एक दिन घर का सामान खत्म होने पर दोनों में कहासुनी हो गई. इस दौरान उसके जीजा (विजयपाल) ने उसकी बहन पर जान से मारने के इरादे से पेट्रोल डालकर आग लगा दिया, जिससे उसकी बहन (70%) जल गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई.
पढ़ें- खुलासा: चौथा पति निकला हत्यारा, पत्नी के चरित्र पर था शक इसलिए नाड़े से घोंट दिया गला

खानपुर थाना प्रभारी विनोद थपलियाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर भोपा अंतरराज्यीय बॉर्डर के पास जंगल से आरोपी विजयपाल उर्फ सेठु निवासी गांव तुगलपुर को दबोचने में सफलता हासिल की. पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि मना करने पर भी पत्नी के रात में गन्ने की चरखी पर मजदूरी के लिए जाने से नाराज पति ने गुस्से में आकर इस वारदात को अंजाम दिया था.

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि मामूली सी बात पर बड़ी घटना कर देना समाज के लिए चिंता का विषय है. आदमी को संयम रखना चाहिए. पुलिस ने आरोपी पति को धारा 307 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

लक्सर: हरिद्वार जिले के खानपुर में पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर जान से मारने वाले फरार आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के सख्त निर्देश के बाद खानपुर पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. बताया जा रहा है कि आरोपी इस बात से नाराज था कि उसकी पत्नी रात के समय गन्ने की चरखी पर मजदूरी के लिए जाती थी. जिसके बाद उसने गुस्से में इस घटना को अंजाम दिया.

गौर हो कि, बीती 23 अक्टूबर को अंकित (पुत्र सोमपाल निवासी मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर) ने थाना खानपुर में लिखित तहरीर देकर बताया कि करीब 18 साल पहले उसकी बहन बेबी की शादी गांव तुगलपुर निवासी विजयपाल उर्फ सेठु के साथ हुई थी. उसने बताया कि कुछ समय से विजयपाल ने काम करना बंद कर दिया था. इसी बात को लेकर उसकी बहन उससे नाराज थी. एक दिन घर का सामान खत्म होने पर दोनों में कहासुनी हो गई. इस दौरान उसके जीजा (विजयपाल) ने उसकी बहन पर जान से मारने के इरादे से पेट्रोल डालकर आग लगा दिया, जिससे उसकी बहन (70%) जल गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई.
पढ़ें- खुलासा: चौथा पति निकला हत्यारा, पत्नी के चरित्र पर था शक इसलिए नाड़े से घोंट दिया गला

खानपुर थाना प्रभारी विनोद थपलियाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर भोपा अंतरराज्यीय बॉर्डर के पास जंगल से आरोपी विजयपाल उर्फ सेठु निवासी गांव तुगलपुर को दबोचने में सफलता हासिल की. पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि मना करने पर भी पत्नी के रात में गन्ने की चरखी पर मजदूरी के लिए जाने से नाराज पति ने गुस्से में आकर इस वारदात को अंजाम दिया था.

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि मामूली सी बात पर बड़ी घटना कर देना समाज के लिए चिंता का विषय है. आदमी को संयम रखना चाहिए. पुलिस ने आरोपी पति को धारा 307 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Oct 25, 2023, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.