लक्सर: ड्रग फ्री देवभूमि मिशन 2025 और अपराध मुक्त प्रदेश के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने नशे और अपराध के खिलाफ अभियान चलाया है. इसी कड़ी में लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान के नेतृत्व में गठित अलग-अलग टीमों द्वारा सघन चेकिंग के दौरान दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक आरोपी को चाकू के साथ अरेस्ट किया है, जो किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था.
पुलिस टीम ने बीते दिन नफीस पुत्र रहमतइलाही निवासी जैनपुर मतलूबपुरा को बाणगंगा पुल के निकट लिब्रा स्टोन क्रशर के पास से 7.50 ग्राम अवैध स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा स्मैक बेचकर कमाएं गए 1050 रुपए के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह स्मैक पीने का आदी है और स्मैक बेचता भी है. आरोपी ने बताया कि वो स्मैक अपने साथी मुरसलीन उर्फ मोटा निवासी जैनपुर खुर्द से खरीदता है. नफीस के विरुद्ध कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट (8/21) के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है. साथ ही पुलिस तस्कर का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
पढ़ें-55 लाख की स्मैक के साथ यूपी के तीन तस्कर गिरफ्तार, पुलिस खंगाल रही कुंडली
वहीं हेड कांस्टेबल शूरवीर सिंह व कांस्टेबल रविंद्र चौहान ने पीतपुर चौक के पास से चेकिंग के दौरान एक 25 वर्षीय युवक अमित निवासी गांव पीतपुर को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं कोतवाली की एक अन्य टीम कांस्टेबल जितेंद्र नेगी व होमगार्ड जोनू ने आकाश सिंह, निवासी वार्ड नंबर 1 लक्सर को गांव नगला के मोड़ से संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा. जिसकी तलाशी के दौरान उसके पास से एक बड़ा चाकू बरामद हुआ. उक्त गिरफ्तार युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.