लक्सर : रामपुर रायघाटी गांव में घेर में चल रही कच्ची शराब की भट्टी पर पुलिस ने छापा मारा है. इसी बीच शराब बनाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है. साथ ही कच्ची शराब, शराब बनाने की सामग्री और बड़ी मात्रा में लहन बरामद की गई है.
10 लीटर तैयार कच्ची शराब हुई बरामद: कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रायघाटी गांव में एक व्यक्ति द्वारा अपने घेर में शराब की भट्टी चलाकर शराब बनाए जाने की जानकारी मिली थी. सूचना मिलने के बाद भिक्कमपुर चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तभी आरोपी भट्टी लगाकर कच्ची शराब बना रहा था. उन्होंने बताया कि मौके से 10 लीटर तैयार कच्ची शराब और बड़ी मात्रा में लहन समेत भट्टी उपकरण बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के हत्थे चढ़ा कुख्यात ड्रग तस्कर, 55 लाख की स्मैक के साथ हरिद्वार से किया गिरफ्तार
नशे के खिलाफ रहेगी पुलिस की कार्रवाई: कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल का आयोजन किया जा रहा है और नवयुवकों को नशे से दूर रहने की हिदायत के साथ-साथ उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ईश्वर निवासी रामपुर रायघाटी बताया. अवैध शराब और नशे के खिलाफ जो कार्रवाई की जा रही है वह आगे भी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: जखोली में दुकान को बना दिया 'ठेका', ऊखीमठ में घर से शराब बेचने वाला गिरफ्तार