ETV Bharat / state

पिता ने बेटे के अपहरण और फिरौती मांगे जाने की पुलिस को दी सूचना, आनन-फानन में दौड़ी पुलिस, जांच में आया यह सच सामने - Roorkee kidnapping Fraud Information

Roorkee kidnapping Fraud Information रुड़की में एक युवक को अपने अपहरण की झूठी सूचना पुलिस को देना भारी पड़ गया. अपहरण की सूचना पर पुलिस जब युवक की तलाश करने लगी तो वह घर के पास घूमता हुआ मिला. जिसके बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने राज खोल दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2023, 10:21 AM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले शख्स ने अपने बेटे के अपहरण की सूचना 112 पर कॉल करके पुलिस को दी. अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया, जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ी. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी, वहीं पुलिस की जांच पड़ताल में जो सच सामने आया तो उसके बाद पुलिस ने अपहरण होने वाले युवक के खिलाफ ही कारवाई कर डाली.

जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में आवास विकास कॉलोनी निवासी सोहन सिंह ने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी कि उनके बेटे अनुज का अपहरण हो गया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि फिरौती में दो हजार रुपए की मांग भी की गई है. अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई, जिसके बाद पुलिस घटना की ओर दौड़ पड़ी. पुलिस ने मौके पर जाकर जब जांच शुरू की तो जिस युवक का अपहरण होने की बात कही गई थी, वह युवक अपने घर के पास ही घूमता हुआ मिला.
पढ़ें-घर में राशन न होने की झूठी सूचना देना युवक पर पड़ा भारी, पुलिस ने किया अरेस्ट

इसके बाद पुलिस ने उक्त युवक से पूछताछ शुरू कर दी. जिस पर उक्त युवक ने बताया कि उसने अपना फोन दो हजार रुपए में बेच दिया था. उस मोबाइल को वापस लेने के लिए दो हजार रुपए की जरूरत थी, लेकिन उसके पिता उसे नहीं दे रहे थे, इसी के लिए उसने अपने अपहरण की झूठी सूचना अपने पिता को दी, हालांकि उसे ये अंदाजा नहीं था कि उसके पिता पुलिस तक पहुंच जाएंगे. वहीं पुलिस ने झूठी सूचना देने के आरोप में उक्त युवक का पुलिस एक्ट में चालान किया है.गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय ने बताया कि झूठी सूचना देने के आरोप में युवक का चालान किया गया है.

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले शख्स ने अपने बेटे के अपहरण की सूचना 112 पर कॉल करके पुलिस को दी. अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया, जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ी. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी, वहीं पुलिस की जांच पड़ताल में जो सच सामने आया तो उसके बाद पुलिस ने अपहरण होने वाले युवक के खिलाफ ही कारवाई कर डाली.

जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में आवास विकास कॉलोनी निवासी सोहन सिंह ने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी कि उनके बेटे अनुज का अपहरण हो गया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि फिरौती में दो हजार रुपए की मांग भी की गई है. अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई, जिसके बाद पुलिस घटना की ओर दौड़ पड़ी. पुलिस ने मौके पर जाकर जब जांच शुरू की तो जिस युवक का अपहरण होने की बात कही गई थी, वह युवक अपने घर के पास ही घूमता हुआ मिला.
पढ़ें-घर में राशन न होने की झूठी सूचना देना युवक पर पड़ा भारी, पुलिस ने किया अरेस्ट

इसके बाद पुलिस ने उक्त युवक से पूछताछ शुरू कर दी. जिस पर उक्त युवक ने बताया कि उसने अपना फोन दो हजार रुपए में बेच दिया था. उस मोबाइल को वापस लेने के लिए दो हजार रुपए की जरूरत थी, लेकिन उसके पिता उसे नहीं दे रहे थे, इसी के लिए उसने अपने अपहरण की झूठी सूचना अपने पिता को दी, हालांकि उसे ये अंदाजा नहीं था कि उसके पिता पुलिस तक पहुंच जाएंगे. वहीं पुलिस ने झूठी सूचना देने के आरोप में उक्त युवक का पुलिस एक्ट में चालान किया है.गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय ने बताया कि झूठी सूचना देने के आरोप में युवक का चालान किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.