रुड़की: गंगनहर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले रामपुर गांव में बाइक सवार को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी है. ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई है. हादसे के बाद ट्रक चालक घटनास्थल पर ही अपना ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है. सूचना मिलने के बाद पहुंची मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. साथ ही वाहन को भी कब्जे में ले लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के छाप्पुर चोली निवासी शमीम अहमद (50 वर्ष) गुरुवार को किसी काम से बाइक पर रुड़की की तरफ आ रहे थे. जैसे ही वह गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित चुंगी के पास पहुंचे, तभी सामने की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार शमीम गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ी, तभी भीड़ को आता देख ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सड़क हादसा, 52 साल के व्यक्ति की मौत
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि रामपुर गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी है. जिससे बाइक सवार की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Mussoorie Car accident: गहरी खाई में गिरी दिल्ली के पर्यटकों की कार, पत्नी की मौत, पति और दो बच्चे घायल