लक्सर: पथरी पुलिस शराब तस्करों के ठिकानों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के सहदेवपुर पुलिया के पास से 40 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया है. फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पकड़े गए आरोपी को न्यायालय के सामने पेश किया जा रहा है.
40 लीटर कच्ची शराब बरामद: थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सहदेवपुर पुलिया के पास से शराब तस्करों के ठिकानों से 40 लीटर कच्ची शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. जिसमें एक आरोपी मनजीत निवासी ग्राम दिनारपुर को मौके से गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा आरोपी हैप्पी निवासी दिनारपुर मौके से भागने में कामयाब हो गया है.
शराब तस्करों के खिलाफ हो रही लगातार कार्रवाई: बता दें कि लक्सर खानपुर और थाना पथरी क्षेत्र में आए दिन पुलिस द्वारा शराब तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. अभी कुछ समय पहले पथरी थाना क्षेत्र में ही कच्ची शराब पीने से कई लोगों की जान चली गई थी.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में ऑनलाइन काम के दबाव में युवती ने उठाया आत्मघाती कदम, सदमे में परिवार
हजारों लीटर लाहन को पुलिस ने किया था नष्ट: पुलिस लगातार शराब की भट्ठियों पर कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर अवैध शराब पकड़ चुकी है. अभी कुछ दिन पहले आबकारी विभाग द्वारा भी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. जिसमें हजारों लीटर लाहन को नष्ट करके शराब भट्टी और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए थे.
ये भी पढ़ें: फ्रेंचाइजी लेने के लिए किया गूगल सर्च, खाते से उड़ गये 24 लाख रुपए, मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार