ETV Bharat / state

लेखपाल को विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए धरा, किसान से मुआवजे की एवज में मांग रहा था पैसे - विजिलेंस टीम उत्तराखंड

lekhpal arrested while taking bribe in Laksar विजिलेंस टीम ने बसेड़ी गांव स्थित चकबंदी कार्यालय से लेखपाल वीरपाल सिंह को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी लेखपाल पीड़ित किसान से मुआवजे की एवज में रिश्वत ले रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 27, 2023, 9:50 PM IST

लक्सर: डोसनी गांव निवासी एक ग्रामीण की शिकायत पर देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने बसेड़ी गांव स्थित चकबंदी कार्यालय पर लेखपाल वीरपाल सिंह को साढ़े सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. करीब छह घंटे तक चली कार्रवाई के बाद विजिलेंस टीम आरोपी लेखपाल को अपने साथ देहरादून ले गई है.

मुआवजे की एवज में लेखपाल मांग रहा था रिश्वत: दरअसल लक्सर तहसील के डोसनी गांव निवासी धर्मदास ने पिछले दिनों क्षेत्र में आई आपदा के संबंध में चकबंदी लेखपाल से मिलकर बताया था कि बाढ़ से उसकी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है, लेकिन मुआवजे की एवज में लेखपाल ने उससे रिश्वत की मांग की थी. धर्मदास के मुताबिक चकबंदी लेखपाल ने उसका चेक बनाने के लिए उससे साढ़े सात हजार रुपए देने की मांग की थी. जिससे धर्मदास ने इसकी शिकायत लिखित देहरादून विजिलेंस टीम से की थी.

ये भी पढ़ें: विजिलेंस ने रिश्वतखोर ग्राम प्रधान को किया गिरफ्तार, 10 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

लेखपाल को देहरादून लेकर गई विजिलेंस टीम: विजिलेंस टीम ने आज धर्मदास से मिलकर चकबंदी लेखपाल को पैसे देने की योजना बनाई और साढ़े सात हजार रुपए पर पाउडर लगाकर धर्मदास को दे दिए. इसके बाद विजिलेंस टीम बसेड़ी गांव स्थित चकबंदी कार्यालय के पास पहुंची, जैसे ही धर्मदास ने चकबंदी लेखपाल वीरपाल सिंह को साढ़े सात हजार रुपए की नकदी दी, तभी विजिलेंस टीम ने मौके पर वीरपाल सिंह को पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी चकबंदी लेखपाल वीरपाल सिंह को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. मामले में घर पर भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: रिश्वत मामले पर सख्त हुए सीएम धामी, 1064 पर शिकायत करने की अपील, अधिकारियों के भी कसे पेंच

लक्सर: डोसनी गांव निवासी एक ग्रामीण की शिकायत पर देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने बसेड़ी गांव स्थित चकबंदी कार्यालय पर लेखपाल वीरपाल सिंह को साढ़े सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. करीब छह घंटे तक चली कार्रवाई के बाद विजिलेंस टीम आरोपी लेखपाल को अपने साथ देहरादून ले गई है.

मुआवजे की एवज में लेखपाल मांग रहा था रिश्वत: दरअसल लक्सर तहसील के डोसनी गांव निवासी धर्मदास ने पिछले दिनों क्षेत्र में आई आपदा के संबंध में चकबंदी लेखपाल से मिलकर बताया था कि बाढ़ से उसकी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है, लेकिन मुआवजे की एवज में लेखपाल ने उससे रिश्वत की मांग की थी. धर्मदास के मुताबिक चकबंदी लेखपाल ने उसका चेक बनाने के लिए उससे साढ़े सात हजार रुपए देने की मांग की थी. जिससे धर्मदास ने इसकी शिकायत लिखित देहरादून विजिलेंस टीम से की थी.

ये भी पढ़ें: विजिलेंस ने रिश्वतखोर ग्राम प्रधान को किया गिरफ्तार, 10 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

लेखपाल को देहरादून लेकर गई विजिलेंस टीम: विजिलेंस टीम ने आज धर्मदास से मिलकर चकबंदी लेखपाल को पैसे देने की योजना बनाई और साढ़े सात हजार रुपए पर पाउडर लगाकर धर्मदास को दे दिए. इसके बाद विजिलेंस टीम बसेड़ी गांव स्थित चकबंदी कार्यालय के पास पहुंची, जैसे ही धर्मदास ने चकबंदी लेखपाल वीरपाल सिंह को साढ़े सात हजार रुपए की नकदी दी, तभी विजिलेंस टीम ने मौके पर वीरपाल सिंह को पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी चकबंदी लेखपाल वीरपाल सिंह को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. मामले में घर पर भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: रिश्वत मामले पर सख्त हुए सीएम धामी, 1064 पर शिकायत करने की अपील, अधिकारियों के भी कसे पेंच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.