ETV Bharat / state

नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

Laksar POCSO Act नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस पीड़ित के परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 2, 2024, 12:40 PM IST

लक्सर: पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में लंबे समय से लगी हुई थी. नाबालिग घर में स्कूल में प्रोग्राम होना बता कर गई हुई थी. लेकिन शाम तक ना लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, काफी तलाशने के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिली. जिसके बाद परिजनों ने थाने में तहरीर दी.

खानपुर-क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 28 दिसंबर को थाने में तहरीर के माध्यम से बताया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी 27 दिसंबर को स्कूल में प्रोग्राम होना बता कर गई थी. लेकिन शाम तक वापस नहीं आने पर उसकी सभी संभावित जगहों पर काफी तलाश की गई और कहीं नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई. थाना प्रभारी विनोद थपलियाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाने पर अज्ञात के विरुद्ध धारा 366 के तहत मुकदमा दर्ज किया. उप निरीक्षक (महिला) कल्पना शर्मा के नेतृत्व में महिला कांस्टेबल रितु व कांस्टेबल सुनील कुमार की टीम को अपहृर्ता की खोजबीन के लिए रवाना किया गया.
पढ़ें-चंपावत में बीजेपी नेता पर लगा दुष्कर्म का आरोप, कांग्रेस ने धामी सरकार को घेरा

जनपद की सर्विलांस इकाइयों से सम्पर्क कर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई. रात में तकनीकी सहायता व सटीक जानकारी के आधार पर आरोपी निवासी मुजफ्फरनगर (यूपी) से गिरफ्तारी कर लिया गया है. सख्ती से पूछताछ कर अपहृत नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया गया. वहीं आरोपी से पूछताछ के दौरान किशोरी के साथ दुष्कर्म की बात सामने आने पर पॉक्सो एक्ट 11(4)/12 की बढ़ोत्तरी कर आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है.

लक्सर: पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में लंबे समय से लगी हुई थी. नाबालिग घर में स्कूल में प्रोग्राम होना बता कर गई हुई थी. लेकिन शाम तक ना लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, काफी तलाशने के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिली. जिसके बाद परिजनों ने थाने में तहरीर दी.

खानपुर-क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 28 दिसंबर को थाने में तहरीर के माध्यम से बताया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी 27 दिसंबर को स्कूल में प्रोग्राम होना बता कर गई थी. लेकिन शाम तक वापस नहीं आने पर उसकी सभी संभावित जगहों पर काफी तलाश की गई और कहीं नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई. थाना प्रभारी विनोद थपलियाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाने पर अज्ञात के विरुद्ध धारा 366 के तहत मुकदमा दर्ज किया. उप निरीक्षक (महिला) कल्पना शर्मा के नेतृत्व में महिला कांस्टेबल रितु व कांस्टेबल सुनील कुमार की टीम को अपहृर्ता की खोजबीन के लिए रवाना किया गया.
पढ़ें-चंपावत में बीजेपी नेता पर लगा दुष्कर्म का आरोप, कांग्रेस ने धामी सरकार को घेरा

जनपद की सर्विलांस इकाइयों से सम्पर्क कर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई. रात में तकनीकी सहायता व सटीक जानकारी के आधार पर आरोपी निवासी मुजफ्फरनगर (यूपी) से गिरफ्तारी कर लिया गया है. सख्ती से पूछताछ कर अपहृत नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया गया. वहीं आरोपी से पूछताछ के दौरान किशोरी के साथ दुष्कर्म की बात सामने आने पर पॉक्सो एक्ट 11(4)/12 की बढ़ोत्तरी कर आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.