ETV Bharat / state

रुड़की में अंतरराज्यीय बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो महिला समेत 9 गिरफ्तार, दो बच्चे भी बरामद - interstate child lift gang latest news

interstate child lifter gang रुड़की पुलिस ने अंतरराज्यीय बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले में दो महिलाओं समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी किये गए दो बच्चों को भी बरामद किया है.

Etv Bharat
रुड़की में अंतरराज्यीय बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 7:16 PM IST

रुड़की: कलियर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, कलियर थाना पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाले एक बड़े गैंग की दो महिलाओं समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से सप्ताह भर पहले कलियर से चोरी किये गये पांच साल का मासूम और एक 6 माह के बच्चे को भी बरामद किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है.

बता दें बीती 15 अगस्त की देर शाम को घर से खेलने के लिए निकले 5 साल के बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस ने घटना का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 29 मई को पिरान कलियर से 6 माह के बच्चे के अपहरण के मामले में भी पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गैंग से पूछताछ में प्रकाश में आया कि उनके द्वारा 3 बच्चों को बेचा गया है. जिनमें से एक बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है. दो बच्चों की तलाश की जा रही है. रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में एसएसपी अजय सिंह ने घटना का खुलासा किया.

पढ़ें- Tapkeshwar Mahadev temple: देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पुश्ता ढहा, बारिश बनी मुसीबत


पहला मामला: पिरान कलियर में बीती 29 मई को बच्चा चोरी की पहली घटना हुई. थाना पुलिस को कलियर निवासी साजिदा ने शिकायत देकर बताया था कि दरगाह परिसर में सोते समय अंजान शख्स ने उसके 6 माह के बच्चे आहद का अपहरण कर लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया. जांच पड़ताल में सामने आया कि पीड़ित महिला के गर्भकाल के दौरान कथित पति-पत्नी अशफाक व नाजिमा समेत एक अन्य महिला सुजाता ने बच्चे की खरीद फरोख्त के लिए पीड़िता से संपर्क किया था, लेकिन पीड़िता ने बच्चे को बेचने से इनकार कर दिया था.

पुलिस टीम ने तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें बड़े राज खुलकर सामने आया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 3 बच्चे बेचने की बात कही. पूछताछ में उन्होंने बताया पिछले वर्ष होली के दौरान एक बच्चे को अमरोहा व दूसरे बच्चे को बिचौलिए साजन के जरिये चिलकाना सहारनपुर में बेचा गया. अभी तीसरे बच्चे के बारे में गैंग से सिलसिलेवार पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने जानकारी के आधार पर चिलकाना सहारनपुर से एक बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें- बारिश का कहर: ऋषिकेश के पास नीलकंठ मार्ग पर हुआ भूस्खलन, 24 अगस्त तक भारी वर्षा का अलर्ट

दूसरा मामला: बीती 15 अगस्त को 5 वर्षीय हमजा घर से खेलने के लिए निकला था जो सन्दिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. बच्चे के पिता सलमान पुत्र इदरीश निवासी चांदपुर बिजनौर हाल निवासी पिरान कलियर ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद कलियर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की. सूचना पर हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह भी पिरान कलियर पहुंचे. उन्होंने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन कर बच्चे की बरामदगी के निर्देश दिए. पुलिस टीमों ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए टांडा रामपुर उत्तर प्रदेश से 5 वर्षीय हमजा को सकुशल बरामद कर लिया. इसी के साथ पुलिस ने 3 आरोपी इकबाल हुसैन पुत्र भूरा अहमद, अनवर अली पुत्र हिकमत अली व कामिल अली पुत्र कासिम अली निवासी ग्राम टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया.

पढ़ें- Tehri Landslide: चंबा पार्किंग में खड़ी कार के ऊपर पहाड़ से गिरा मलबा, तीन लोगों की मौत

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया यह अंतरराज्यीय गैंग है. इससे जुड़ी महिला मैरिज ब्यूरो भी चलाती हैं. वे निसंतान लोगों को तलाश कर उनको बच्चा बेचते हैं. एसएसपी ने बताया पुलिस की पहली प्राथमिकता बच्चों को सकुशल बरामद करने रही. इसके साथ ही पूरे मामले में बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अशफाक पुत्र रईस, नजमा पत्नी अशफाक निवासी पदार्था थाना पथरी, सुजाता तरंग पाठक निवासी बिजनौर, मोहित कंचल पुत्र नवनीत कंचल निवासी चिलकाना सहारनपुर, अनिल शर्मा उर्फ साजन पुत्र विश्वामित्र निवासी करनाल हरियाणा व नदीम हुसैन पुत्र अनवर हुसैन निवासी ग्राम लापरा यमुनानगर हरियाणा है.

रुड़की: कलियर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, कलियर थाना पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाले एक बड़े गैंग की दो महिलाओं समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से सप्ताह भर पहले कलियर से चोरी किये गये पांच साल का मासूम और एक 6 माह के बच्चे को भी बरामद किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है.

बता दें बीती 15 अगस्त की देर शाम को घर से खेलने के लिए निकले 5 साल के बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस ने घटना का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 29 मई को पिरान कलियर से 6 माह के बच्चे के अपहरण के मामले में भी पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गैंग से पूछताछ में प्रकाश में आया कि उनके द्वारा 3 बच्चों को बेचा गया है. जिनमें से एक बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है. दो बच्चों की तलाश की जा रही है. रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में एसएसपी अजय सिंह ने घटना का खुलासा किया.

पढ़ें- Tapkeshwar Mahadev temple: देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पुश्ता ढहा, बारिश बनी मुसीबत


पहला मामला: पिरान कलियर में बीती 29 मई को बच्चा चोरी की पहली घटना हुई. थाना पुलिस को कलियर निवासी साजिदा ने शिकायत देकर बताया था कि दरगाह परिसर में सोते समय अंजान शख्स ने उसके 6 माह के बच्चे आहद का अपहरण कर लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया. जांच पड़ताल में सामने आया कि पीड़ित महिला के गर्भकाल के दौरान कथित पति-पत्नी अशफाक व नाजिमा समेत एक अन्य महिला सुजाता ने बच्चे की खरीद फरोख्त के लिए पीड़िता से संपर्क किया था, लेकिन पीड़िता ने बच्चे को बेचने से इनकार कर दिया था.

पुलिस टीम ने तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें बड़े राज खुलकर सामने आया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 3 बच्चे बेचने की बात कही. पूछताछ में उन्होंने बताया पिछले वर्ष होली के दौरान एक बच्चे को अमरोहा व दूसरे बच्चे को बिचौलिए साजन के जरिये चिलकाना सहारनपुर में बेचा गया. अभी तीसरे बच्चे के बारे में गैंग से सिलसिलेवार पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने जानकारी के आधार पर चिलकाना सहारनपुर से एक बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें- बारिश का कहर: ऋषिकेश के पास नीलकंठ मार्ग पर हुआ भूस्खलन, 24 अगस्त तक भारी वर्षा का अलर्ट

दूसरा मामला: बीती 15 अगस्त को 5 वर्षीय हमजा घर से खेलने के लिए निकला था जो सन्दिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. बच्चे के पिता सलमान पुत्र इदरीश निवासी चांदपुर बिजनौर हाल निवासी पिरान कलियर ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद कलियर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की. सूचना पर हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह भी पिरान कलियर पहुंचे. उन्होंने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन कर बच्चे की बरामदगी के निर्देश दिए. पुलिस टीमों ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए टांडा रामपुर उत्तर प्रदेश से 5 वर्षीय हमजा को सकुशल बरामद कर लिया. इसी के साथ पुलिस ने 3 आरोपी इकबाल हुसैन पुत्र भूरा अहमद, अनवर अली पुत्र हिकमत अली व कामिल अली पुत्र कासिम अली निवासी ग्राम टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया.

पढ़ें- Tehri Landslide: चंबा पार्किंग में खड़ी कार के ऊपर पहाड़ से गिरा मलबा, तीन लोगों की मौत

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया यह अंतरराज्यीय गैंग है. इससे जुड़ी महिला मैरिज ब्यूरो भी चलाती हैं. वे निसंतान लोगों को तलाश कर उनको बच्चा बेचते हैं. एसएसपी ने बताया पुलिस की पहली प्राथमिकता बच्चों को सकुशल बरामद करने रही. इसके साथ ही पूरे मामले में बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अशफाक पुत्र रईस, नजमा पत्नी अशफाक निवासी पदार्था थाना पथरी, सुजाता तरंग पाठक निवासी बिजनौर, मोहित कंचल पुत्र नवनीत कंचल निवासी चिलकाना सहारनपुर, अनिल शर्मा उर्फ साजन पुत्र विश्वामित्र निवासी करनाल हरियाणा व नदीम हुसैन पुत्र अनवर हुसैन निवासी ग्राम लापरा यमुनानगर हरियाणा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.