ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली, लंगड़ाते हुए गन्ने के खेतों से निकला बाहर - Encounte

Roorkee Police Encounter रुड़की में एक बाइक सवार बदमाश ने पुलिस को देखते ही फायर झोंक दिया और फरार होने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बदमाश का पीछा किया. आखिरकार दोनों और से फायरिंग होने लगी और इस दरमियान बदमाश के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस ने बदमास को धर दबोचा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 18, 2023, 8:58 AM IST

Updated : Sep 18, 2023, 8:05 PM IST

पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल

रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और एक बाइक सवार बदमाश के बीच फायरिंग हो गई. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाइक सवार बदमाश के पैर में गोली लग गई. गोली लगने से बदमाश घायल हो गया.घायल बदमाश के खिलाफ डकैती समेत करीब आधा दर्जन गंभीर धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से बदमाश की तलाश थी. पुलिस ने घायल बदमाश को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है, जहां पर उसका उपचार चल रहा है.

  • उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में डकेती सहित अन्य गंभीर मुकदमों में वांछित चल रहे और चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायर कर भाग रहे 25000 के इनामी बदमाश शहजाद को हरिद्वार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।#GoodJob @uttarakhandcops #UttarakhandPolice pic.twitter.com/Gt8rqz7kW0

    — Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) September 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि बीती देर रात भगवानपुर थाना पुलिस द्वारा खेड़ी शिकोहपुर गांव से कुछ पहले मदनपुर हसनपुर रोड पर रूटीन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार जो मदनपुर हसनपुर की तरफ से आ रहा था, कि अचानक बाइक सवार ने पुलिस को देखकर फायर कर मोटरसाइकिल वापस मोड़कर हवाई फायर करते हुए तेजी से वापस जाने लगा. जिस पर चेकिंग कर रहे दारोगा नरेंद्र सिंह द्वारा थाना भगवानपुर के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण को सूचना देने के साथ-साथ पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार बदमाश का पीछा किया. वहीं प्रभारी निरीक्षक द्वारा रुड़की कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिस पर घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा सीआईयू रुड़की को भी बदमाश की गिरफ्तारी को निर्देशित किया गया.

Roorkee
घायल बदमाश को हॉस्पिटल ले जाती पुलिस

पढ़ें-रुड़की में फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली

बदमाश मदनपुर हसनपुर तिराहे से बड़कला जाने वाली रोड पर मोटरसाइकिल छोड़कर गन्ने के खेतों में भाग गया, तब तक थाना भगवानपुर और सीआईयू रुड़की पुलिसकर्मियों के आ जाने पर पुलिस टीम द्वारा बदमाश की गन्ने के खेत के चारों तरफ घेराबंदी की गई, वहीं बदमाश द्वारा लगातार पुलिस टीम पर फायर झोंकने पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया, बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस टीम ने बदमाश को धर दबोचा. बदमाश को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

Roorkee
गन्ने के खेत में भाग गया था बदमाश

पढ़ें-रुड़की पुलिस की गौ तस्करों से हुई मुठभेड़, दो गौ तस्करों को लगी गोली, तीन फरार

वहीं एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा घायल बदमाश शहजाद निवासी भंगेड़ी कोतवाली रुड़की का हाल-चाल जाना गया. साथ ही एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह से घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.वहीं पकड़े गए घायल बदमाश शहजाद पर डकैती समेत करीब आधा दर्जन गंभीर धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं. जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी, लेकिन आरोपी बेहद शातिर होने के चलते बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था. साथ ही पुलिस की गिरफ्त से बाहर था, लगातार फरार रहने पर बदमाश शहजाद पर 25 का इनाम भी घोषित किया गया था.

Roorkee
घायल बदमाश का हॉस्पिटल में चल रहा उपचार

पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल

रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और एक बाइक सवार बदमाश के बीच फायरिंग हो गई. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाइक सवार बदमाश के पैर में गोली लग गई. गोली लगने से बदमाश घायल हो गया.घायल बदमाश के खिलाफ डकैती समेत करीब आधा दर्जन गंभीर धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से बदमाश की तलाश थी. पुलिस ने घायल बदमाश को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है, जहां पर उसका उपचार चल रहा है.

  • उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में डकेती सहित अन्य गंभीर मुकदमों में वांछित चल रहे और चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायर कर भाग रहे 25000 के इनामी बदमाश शहजाद को हरिद्वार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।#GoodJob @uttarakhandcops #UttarakhandPolice pic.twitter.com/Gt8rqz7kW0

    — Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) September 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि बीती देर रात भगवानपुर थाना पुलिस द्वारा खेड़ी शिकोहपुर गांव से कुछ पहले मदनपुर हसनपुर रोड पर रूटीन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार जो मदनपुर हसनपुर की तरफ से आ रहा था, कि अचानक बाइक सवार ने पुलिस को देखकर फायर कर मोटरसाइकिल वापस मोड़कर हवाई फायर करते हुए तेजी से वापस जाने लगा. जिस पर चेकिंग कर रहे दारोगा नरेंद्र सिंह द्वारा थाना भगवानपुर के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण को सूचना देने के साथ-साथ पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार बदमाश का पीछा किया. वहीं प्रभारी निरीक्षक द्वारा रुड़की कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिस पर घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा सीआईयू रुड़की को भी बदमाश की गिरफ्तारी को निर्देशित किया गया.

Roorkee
घायल बदमाश को हॉस्पिटल ले जाती पुलिस

पढ़ें-रुड़की में फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली

बदमाश मदनपुर हसनपुर तिराहे से बड़कला जाने वाली रोड पर मोटरसाइकिल छोड़कर गन्ने के खेतों में भाग गया, तब तक थाना भगवानपुर और सीआईयू रुड़की पुलिसकर्मियों के आ जाने पर पुलिस टीम द्वारा बदमाश की गन्ने के खेत के चारों तरफ घेराबंदी की गई, वहीं बदमाश द्वारा लगातार पुलिस टीम पर फायर झोंकने पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया, बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस टीम ने बदमाश को धर दबोचा. बदमाश को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

Roorkee
गन्ने के खेत में भाग गया था बदमाश

पढ़ें-रुड़की पुलिस की गौ तस्करों से हुई मुठभेड़, दो गौ तस्करों को लगी गोली, तीन फरार

वहीं एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा घायल बदमाश शहजाद निवासी भंगेड़ी कोतवाली रुड़की का हाल-चाल जाना गया. साथ ही एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह से घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.वहीं पकड़े गए घायल बदमाश शहजाद पर डकैती समेत करीब आधा दर्जन गंभीर धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं. जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी, लेकिन आरोपी बेहद शातिर होने के चलते बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था. साथ ही पुलिस की गिरफ्त से बाहर था, लगातार फरार रहने पर बदमाश शहजाद पर 25 का इनाम भी घोषित किया गया था.

Roorkee
घायल बदमाश का हॉस्पिटल में चल रहा उपचार
Last Updated : Sep 18, 2023, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.