ETV Bharat / state

Cyber Fraud: ज्यादा पैसे कमाने के लालच में महिला ने गंवाई लाखों की जमा पूंजी, ऐसे बनी साइबर ठगों का शिकार - roorkee crime news

Dehradun cyber fraud इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड यानी साइबर ठगी की घटनाएं खूब हो रही हैं. अगर आपके पास भी पैसे कमाने का झांसा देने वाली अंजान फोन कॉल या व्हाट्सएप कॉल (WhatsApp call) आती है, तो सावधान हो जाइए. रुड़की की एक महिला को साइबर ठगों ने लाखों की चपत लगा दी. पढ़िए कैसे ये महिला साइबर ठगों के जाल में फंस गई. Cyber fraud with woman

roorkee crime news
रुड़की अपराध समाचार
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 12:36 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में एक महिला से साइबर ठगों द्वारा 6 लाख 81 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. दरअसल साइबर ठगों के झांसे में आकर एक महिला ने अपने 6 लाख 81 हजार रुपए गंवा दिए. पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

साइबर ठगों के जाल में फंसी महिला: जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में बताया कि कुछ दिनों पहले उनके व्हाट्सएप नंबर पर दो अलग-अलग नंबरों से मैसेज आए थे. मैसेज में बताया गया था कि उन्हें एक बिजनेस में इन्वेस्ट करना है. बिजनेस का प्रॉफिट ऑनलाइन ही मिलता रहेगा. इस पर महिला ने कुछ पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए.

लालच में महिला ने गंवाए 8 लाख रुपए से ज्यादा: महिला को इस ट्रांसफर का प्रॉफिट दिया गया. इसके बाद महिला को ज्यादा प्रॉफिट का लालच दिया गया. महिला ज्यादा पैसे कमाने के लालच में इन्वेस्टमेंट के लिए तैयार हो गई. इस पर महिला ने अलग-अलग यूपीआई (Unified Payments Interface) से 6 लाख 81 हजार रुपए की रकम 18 अगस्त को साइबर ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दी.

ऐसे हुआ ठगी का अहसास: इसके बाद उधर से कोई प्रॉफिट नहीं आया और न ही कोई जवाब आया. इस पर महिला को ठगी होने का अहसास हुआ. जिसके बाद इस महिला ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. महिला ने पुलिस को तहरीर देने के साथ ही खातों में ट्रांसफर किए गए पैसों के प्रमाण भी दिए. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें: गूगल से हेल्पलाइन नंबर सर्च करने पर बरतें सावधानी! ₹1.29 लाख की ठगी करने वाला आरोपी झारखंड से गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: 48 लाख की साइबर ठगी का मामला, 6 करोड़ के स्कैम में हवाला ऑपरेटर को STF ने दिल्ली से दबोचा, 20 राज्यों की पुलिस को थी
ये भी पढ़ें: Cyber Fraud: यूट्यूब से कमाई के लालच में युवती ने गंवाए डेढ़ लाख, आप ऐसे रहें सावधान

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में एक महिला से साइबर ठगों द्वारा 6 लाख 81 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. दरअसल साइबर ठगों के झांसे में आकर एक महिला ने अपने 6 लाख 81 हजार रुपए गंवा दिए. पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

साइबर ठगों के जाल में फंसी महिला: जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में बताया कि कुछ दिनों पहले उनके व्हाट्सएप नंबर पर दो अलग-अलग नंबरों से मैसेज आए थे. मैसेज में बताया गया था कि उन्हें एक बिजनेस में इन्वेस्ट करना है. बिजनेस का प्रॉफिट ऑनलाइन ही मिलता रहेगा. इस पर महिला ने कुछ पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए.

लालच में महिला ने गंवाए 8 लाख रुपए से ज्यादा: महिला को इस ट्रांसफर का प्रॉफिट दिया गया. इसके बाद महिला को ज्यादा प्रॉफिट का लालच दिया गया. महिला ज्यादा पैसे कमाने के लालच में इन्वेस्टमेंट के लिए तैयार हो गई. इस पर महिला ने अलग-अलग यूपीआई (Unified Payments Interface) से 6 लाख 81 हजार रुपए की रकम 18 अगस्त को साइबर ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दी.

ऐसे हुआ ठगी का अहसास: इसके बाद उधर से कोई प्रॉफिट नहीं आया और न ही कोई जवाब आया. इस पर महिला को ठगी होने का अहसास हुआ. जिसके बाद इस महिला ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. महिला ने पुलिस को तहरीर देने के साथ ही खातों में ट्रांसफर किए गए पैसों के प्रमाण भी दिए. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें: गूगल से हेल्पलाइन नंबर सर्च करने पर बरतें सावधानी! ₹1.29 लाख की ठगी करने वाला आरोपी झारखंड से गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: 48 लाख की साइबर ठगी का मामला, 6 करोड़ के स्कैम में हवाला ऑपरेटर को STF ने दिल्ली से दबोचा, 20 राज्यों की पुलिस को थी
ये भी पढ़ें: Cyber Fraud: यूट्यूब से कमाई के लालच में युवती ने गंवाए डेढ़ लाख, आप ऐसे रहें सावधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.