ETV Bharat / state

हथियार लहराते हुए दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Laksar Crime News लक्सर शिवपुरी गांव में दबंगों ने घर में घुसकर दो लोगों को घायल कर दिया.वहीं मौके पर पहुंचे लोगों के साथ भी दबंगों द्वारा बदसलूकी की गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुटने पर दबंग मौके से फरार हो गए. वहीं पीड़ित ने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 10:26 AM IST

लक्सर: शिवपुरी गांव में हवा में तमंचा लहराते हुए हमलावरों ने घर में घुसकर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमलावरों द्वारा इस दौरान तमंचे से फायरिंग करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपित सात लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी गांव निवासी सुशील ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह और उसका दोस्त सोनू अपने घर पर बैठे हुए थे कि इसी दौरान गांव के ही अनिल, वीरेंद्र, बिंदर,विपिन,कुलवंत, अंकुश, तथा अमरीश निवासी गंगदासपुर, हाथों में लाठी-डंडे तमंचे लेकर उनके घर में घुस आए. साथ ही गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला बोल दिया. जिस पर वह बुरी तरह घायल हो गए.
पढ़ें-लक्सर में बाप-बेटे पर युवकों ने किया जानलेवा हमला, गाड़ी में की तोड़फोड़, हर्ष फायरिंग की भी सूचना

उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. उन्होंने जब उन्हें बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों द्वारा उनके साथ भी बदसलूकी की गई. भीड़ बढ़ती देख हमलावर अपनी तीन बाइकों को मौके पर छोड़ हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. पुलिस ने तीनों बाइकों को कब्जे में ले लिया है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

सुल्तानपुर गांव रंजिश के चलते हमला: वहीं सुल्तानपुर गांव में रंजिश के चलते युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया. सुल्तानपुर गांव निवासी मोनीस ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 23 जुलाई को वह अपने दोस्त तबरेज के साथ घर जा रहा था तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे अजहर, आहद, समद, सुहेल, हैदर, तौसीफ, सादिक, अफजल, जुबेर व तीन-चार अज्ञात लोगों ने उसके व उसके दोस्त के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.

जिस पर वह गंभीर रूप से घायल हो गए तथा बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. आसपास के लोगों के मौके पर आ जाने पर हमलावर मौके से भाग निकले. कोतवाल अमरजीत सिंह बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

लक्सर: शिवपुरी गांव में हवा में तमंचा लहराते हुए हमलावरों ने घर में घुसकर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमलावरों द्वारा इस दौरान तमंचे से फायरिंग करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपित सात लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी गांव निवासी सुशील ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह और उसका दोस्त सोनू अपने घर पर बैठे हुए थे कि इसी दौरान गांव के ही अनिल, वीरेंद्र, बिंदर,विपिन,कुलवंत, अंकुश, तथा अमरीश निवासी गंगदासपुर, हाथों में लाठी-डंडे तमंचे लेकर उनके घर में घुस आए. साथ ही गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला बोल दिया. जिस पर वह बुरी तरह घायल हो गए.
पढ़ें-लक्सर में बाप-बेटे पर युवकों ने किया जानलेवा हमला, गाड़ी में की तोड़फोड़, हर्ष फायरिंग की भी सूचना

उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. उन्होंने जब उन्हें बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों द्वारा उनके साथ भी बदसलूकी की गई. भीड़ बढ़ती देख हमलावर अपनी तीन बाइकों को मौके पर छोड़ हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. पुलिस ने तीनों बाइकों को कब्जे में ले लिया है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

सुल्तानपुर गांव रंजिश के चलते हमला: वहीं सुल्तानपुर गांव में रंजिश के चलते युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया. सुल्तानपुर गांव निवासी मोनीस ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 23 जुलाई को वह अपने दोस्त तबरेज के साथ घर जा रहा था तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे अजहर, आहद, समद, सुहेल, हैदर, तौसीफ, सादिक, अफजल, जुबेर व तीन-चार अज्ञात लोगों ने उसके व उसके दोस्त के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.

जिस पर वह गंभीर रूप से घायल हो गए तथा बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. आसपास के लोगों के मौके पर आ जाने पर हमलावर मौके से भाग निकले. कोतवाल अमरजीत सिंह बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.