ETV Bharat / state

खनन से भरे डंपर ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौत पर ग्रामीणों ने किया हंगामा - सिविल लाइन कोतवाली पुलिस

Dumper Hit Bike Rider in Roorkee रुड़की के पिरान कलियर में उस वक्त ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया, जब खनन सामग्री से भरे डंपर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. हंगामे को शांत करने के लिए तीन जगहों से पुलिस बुलानी पड़ी, तब जाकर किसी तरह से मामला शांत हुआ. उधर, पुलिस डंपर चालक की तलाश में जुट गई है तो बाइक सवार युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
डंपर ने बाइक सवार को कुचला
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 24, 2023, 7:43 AM IST

रुडकी: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार खनन से भरे डंपर की चपेट में आ गया. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही जान चली गई. हादसा होने के बाद ग्रामीणों की भीड़ ने जमकर हंगामा किया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों का हंगामा जारी रहा. वहीं, हंगामा बढ़ता देख मौके पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस, गंगनहर कोतवाली पुलिस, भगवानपुर थाना पुलिस को बुलाया गया. किसी तरह से मामला शांत हुआ.

Bike Rider Died After Hit by Dumper in Roorkee
तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को कुचला

जानकारी के मुताबिक, रानीमाजरा गांव का दीक्षित पुत्र सेम कुमार (उम्र 20 वर्ष) सहारनपुर में अपने मामा के यहां रहता था. जो शनिवार की देर शाम बाइक पर सवार होकर हरिद्वार के सिडकुल में काम कर सोहलपुर की तरफ जा रहा था. जैसे ही वो सोहलपुर रोड पर माजरी चौक से आगे सेलर के पास पहुंचा तो एक खनन सामग्री से भरे डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे दीक्षित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंः दुष्कर्म मामले में युवती समेत मुख्य आरोपी गिरफ्तार, वन्यजीव तस्कर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बताया गया है कि हादसा इतना भयानक था कि डंपर के अगले पहिए के नीचे युवक और उसकी बाइक पूरी तरह से कुचल गई. वहीं, हादसा होने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी किया. ग्रामीणों का आरोप था कि खनन सामग्री से भरे वाहन अक्सर तेज रफ्तार में दिन रात दौड़ते हैं. जिससे अक्सर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती हैं.

Bike Rider Died After Hit by Dumper in Roorkee
ग्रामीणों का हंगामा

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने और हंगामा जारी रखा. इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने डंपर में भी तोड़फोड़ करने का प्रयास किया. वहीं, ग्रामीणों का हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस की टीमें पहुंची और ग्रामीणों को बमुश्किल शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है.

रुडकी: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार खनन से भरे डंपर की चपेट में आ गया. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही जान चली गई. हादसा होने के बाद ग्रामीणों की भीड़ ने जमकर हंगामा किया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों का हंगामा जारी रहा. वहीं, हंगामा बढ़ता देख मौके पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस, गंगनहर कोतवाली पुलिस, भगवानपुर थाना पुलिस को बुलाया गया. किसी तरह से मामला शांत हुआ.

Bike Rider Died After Hit by Dumper in Roorkee
तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को कुचला

जानकारी के मुताबिक, रानीमाजरा गांव का दीक्षित पुत्र सेम कुमार (उम्र 20 वर्ष) सहारनपुर में अपने मामा के यहां रहता था. जो शनिवार की देर शाम बाइक पर सवार होकर हरिद्वार के सिडकुल में काम कर सोहलपुर की तरफ जा रहा था. जैसे ही वो सोहलपुर रोड पर माजरी चौक से आगे सेलर के पास पहुंचा तो एक खनन सामग्री से भरे डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे दीक्षित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंः दुष्कर्म मामले में युवती समेत मुख्य आरोपी गिरफ्तार, वन्यजीव तस्कर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बताया गया है कि हादसा इतना भयानक था कि डंपर के अगले पहिए के नीचे युवक और उसकी बाइक पूरी तरह से कुचल गई. वहीं, हादसा होने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी किया. ग्रामीणों का आरोप था कि खनन सामग्री से भरे वाहन अक्सर तेज रफ्तार में दिन रात दौड़ते हैं. जिससे अक्सर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती हैं.

Bike Rider Died After Hit by Dumper in Roorkee
ग्रामीणों का हंगामा

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने और हंगामा जारी रखा. इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने डंपर में भी तोड़फोड़ करने का प्रयास किया. वहीं, ग्रामीणों का हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस की टीमें पहुंची और ग्रामीणों को बमुश्किल शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.