ETV Bharat / state

हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारी पर हमले की कोशिश, हमलावरों ने तानी गन, ऐसे बची जान

Attempts to attack travel businessman of Haridwar हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारी पर हमले का प्रयास किया गया है. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कारोबारी को सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है लेकिन घटना के समय गनर उनके साथ नहीं था.

rahul sharma
राहुल शर्मा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 25, 2023, 2:13 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 5:16 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार के जाने-माने ट्रैवल्स कारोबारी पर देर रात अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की कोशिश की. घटना के बाद कारोबारी दहशत में हैं. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पहले भी कारोबारी को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. पुलिस ने कारोबारी को सुरक्षा भी मुहैया कराई है.

घटना के मुताबिक, देर रात हरिद्वार के गणेश यात्रा ट्रैवल्स के मालिक राहुल शर्मा पर कार सवार कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया. हमला उस समय हुआ जब राहुल शर्मा तबीयत खराब होने पर अपनी पत्नी के साथ अपनी कार से कनखल थाना के पास त्यागी मेडिकल स्टोर की तरफ जा रहे थे. राहुल शर्मा ने बताया कि काले रंग की कार पहले तो उनकी गाड़ी का पीछा कर रही थी. लेकिन कुछ देर बाद कार उनकी कार के बगल में आ गई. इसके बाद कार से एक शख्स ने गन निकाली और फायर करने की कोशिश की. लेकिन तब सूझबूझ से काम लेते हुए राहुल शर्मा ने कार की स्पीड बढ़ा दी. इसके बाद राहुल घर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में भाई ने दी दरिंदगी की हदें पार, चचेरी बहन को बनाया हवस का शिकार, मुकदमा दर्ज

राहुल शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा उन्हें गनर के रूप में सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है. लेकिन तबीयत खराब होने से पहले ही उन्होंने गनर को रिलीव कर दिया था. वहीं, अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है.

पहले भी मिली है धमकी: गणेश यात्रा ट्रैवल्स के मालिक राहुल शर्मा को पहले जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. जिसके बाद उन्हें पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई गई है. वहीं उनके पिता कृष्ण मुरारी शर्मा पर भी साल 2008 में हमला हुआ था, जिसमें उन्हें तीन गोलियां लगी थी. हमले में गैंगस्टर संजीव जीवा का नाम सामने आया था.

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार के जाने-माने ट्रैवल्स कारोबारी पर देर रात अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की कोशिश की. घटना के बाद कारोबारी दहशत में हैं. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पहले भी कारोबारी को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. पुलिस ने कारोबारी को सुरक्षा भी मुहैया कराई है.

घटना के मुताबिक, देर रात हरिद्वार के गणेश यात्रा ट्रैवल्स के मालिक राहुल शर्मा पर कार सवार कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया. हमला उस समय हुआ जब राहुल शर्मा तबीयत खराब होने पर अपनी पत्नी के साथ अपनी कार से कनखल थाना के पास त्यागी मेडिकल स्टोर की तरफ जा रहे थे. राहुल शर्मा ने बताया कि काले रंग की कार पहले तो उनकी गाड़ी का पीछा कर रही थी. लेकिन कुछ देर बाद कार उनकी कार के बगल में आ गई. इसके बाद कार से एक शख्स ने गन निकाली और फायर करने की कोशिश की. लेकिन तब सूझबूझ से काम लेते हुए राहुल शर्मा ने कार की स्पीड बढ़ा दी. इसके बाद राहुल घर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में भाई ने दी दरिंदगी की हदें पार, चचेरी बहन को बनाया हवस का शिकार, मुकदमा दर्ज

राहुल शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा उन्हें गनर के रूप में सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है. लेकिन तबीयत खराब होने से पहले ही उन्होंने गनर को रिलीव कर दिया था. वहीं, अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है.

पहले भी मिली है धमकी: गणेश यात्रा ट्रैवल्स के मालिक राहुल शर्मा को पहले जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. जिसके बाद उन्हें पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई गई है. वहीं उनके पिता कृष्ण मुरारी शर्मा पर भी साल 2008 में हमला हुआ था, जिसमें उन्हें तीन गोलियां लगी थी. हमले में गैंगस्टर संजीव जीवा का नाम सामने आया था.

Last Updated : Dec 25, 2023, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.