लक्सर: क्षेत्र के सिमली से कार चोरी होने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस यूपीआई की आईडी की सहायता से आरोपी तक पहुंची और उसे बुलंदशहर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपी के कब्जे से चोरी की गई कार और मोबाइल फोन बरामद किया गया है. फिलहाल आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
घर के सामने से आरोपी ने चोरी की थी कार: जानकारी के अनुसार लक्सर क्षेत्र स्थित सिमली निवासी संजीव कुमार पुत्र धर्मसिंह की ऑल्टो कार को अज्ञात चोर द्वारा रात के समय उनके घर के सामने से चोरी कर लिया गया था. जिसके बाद पीड़ित संजीव कुमार ने कार चोरी होने पर ऑनलाइन ई एफआईआर दर्ज करवाई थी. ऑनलाइन तहरीर मिलने के बाद लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था.
मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला: बता दें कि वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने और पुरानी घटनाओं का खुलासा करने के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रविंद्र डोबाल द्वारा पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के पास और पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला.
ये भी पढ़ें: प्रेमी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, थाने तक पहुंची बात, जेल जाने के डर से युवक ने प्रेमिका को किया 'कबूल'
बुलंदशहर से आरोपी गिरफ्तार: सीसीटीवी कैमरों में देखा गया कि आरोपी पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल डलवाते नजर आ रहा है. आरोपी द्वारा यूपीआई ट्रांजेक्शन के माध्यम से पैसों का भुगतान करना भी सामने आया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रमोद कुमार पुत्र नन्हू मूल निवासी लोको कॉलोनी बुलंदशहर बताया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड STF ने हरियाणा से किया साइबर ठग को गिरफ्तार, विदेशों से जुड़े तार