लक्सर: लंढौरा में कूड़ा डालने को लेकर हुई लड़ाई में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने हत्या करने वाले तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. फिलहाल आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश करने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने नशा तस्कर को दस लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.
अस्पताल से घर वापस लौटते समय सूर्या पर हुआ था हमला: बता दें कि मंगलवार रात लंढौरा की दलित बस्ती में कूड़े को लेकर हुए झगड़े में घायल युवक पर सूर्या पुत्र मांगेराम उम्र 22 वर्ष पर उस समय कुछ लोगों ने हमला कर दिया था, जब वह अस्पताल से घर वापस लौट रहा था. हमले में युवक को गंभीर चोटें आई थी. जिसके बाद युवक को अचेत हालत में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.
युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम: अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में पूर्व सभासद सहित 13 आरोपियों को नामजद किया था, जबकि कुछ अज्ञात पर भी मुकदमा दर्ज किया था. वहीं, अब मामले में मंगलौर पुलिस ने तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की है.
मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार: जिसमें विशाल पुत्र जगदीश निवासी अकोडा खुर्द कोतवाली लक्सर, विपिन उर्फ रावण पुत्र ओमप्रकाश निवासी लंढोरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार और विक्की पुत्र जगपाल निवासी हरिजन बस्ती वार्ड नंबर एक कस्बा लंढौरा मंगलौर शामिल है.
ये भी पढ़ें: विदेश भेजने के नाम पर शख्स के साथ लाखों की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
आरोपियों को न्यायालय के समक्ष किया जा रहा पेश: कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद सभी को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले की और भी जांच की जा रही है.
स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार: नशे का कारोबार करने वाला तस्कर उत्तर प्रदेश के बरेली से लक्सर स्मैक की डिलीवरी देने आया था. तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे 110 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा. पकड़ी गई स्मैक की बाजार में कीमत 10 लाख से अधिक बताई गई है.
ये भी पढ़ें: देहरादून में हॉस्टल के बाथरूम में छात्रा ने किया सुसाइड, स्कूल प्रशासन में मचा हड़कंप