हरिद्वार: कोरोना महामारी देशभर काफी तेजी से फेल रही है, जिसके चलते 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. बात अगर हरिद्वार की करें तो यहां लॉकडाउन के दौरान अपराधिक मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. लॉकडाउन की वजह से लोग घर पर ही हैं.
एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्ण कुमार एस ने बताया कि जिले में पहले की अपेक्षा लॉकडाउन के चलते अपराधों की संख्या में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, लॉकडाउन का पालन न करने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि हाईवे पर भी एक्सीडेंट के मामलों पर भी विराम लगा है. लेकिन लॉकडाउन के दौरान कुछ शरारती तत्व पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.
ये भी पढ़ें: 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने वाला पहला राज्य बना ओडिशा
वहीं, एसएसपी ने बताया कि लॉकडाउन का पालन ना करने वाले लोगों पर पुलिस स्खती से कार्रवाई कर रही है. इस दौरान भारी संख्या में वाहनों को सीज भी किया गया है. जो व्यक्ति बेवजह टहलता दिखाई दे रहा है, पुलिस उन लोगों खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर रही है.