लक्सर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का कभी भी एलान हो सकता है. ऐसे में सभी पार्टी के नेताओं ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिए हैं. लिहाजा, अपने कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने के लिए नेता बडे़ खिलाड़ियों और फिल्मी सितारों का सहारा ले रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को खानपुर विधानसभा क्षेत्र में समाजसेवी उमेश कुमार के पक्ष में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने रोड शो किया.
सुरेश रैना हेलीकॉप्टर से महाराणा प्रताप कॉलेज ढंढेरा में बने हेलीपैड में उतरे. यहां पर स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद सुरेश रैना ने दल्लावाला में जनता से मुलाकात की. सुरेश रैना को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हुई थी. बता दें कि उमेश कुमार ने हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया है. अभी तक चर्चा है कि वो निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतरेंगे.
पढ़ें- लक्सर में क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने बच्चों के साथ बिताया समय, क्रिकेट के दिए टिप्स
बता दें कि उमेश कुमार पिछले काफी समय से खानपुर विधानसभा सीट पर सक्रिय दिख रहे हैं और यहां की जनता को लुभाने में लगे हुए हैं. वहीं, सुरेश रैना से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेदबाज मोहम्मद शमी ने भी उमेश कुमार के पक्ष में खानपुर विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम किया था और मोहम्मद शमी के रोड शो में बड़ी संख्या में लोग आए थे.