ETV Bharat / state

दिवाली पर बाजारों में धूम, जमकर खरीदे जा रहे 'स्पाइडर मैन' और 'बाहुबली' - Uttarakhand Hindi News

खुशियों त्योहार दीपावली में पटाखे भी खूब फूटेंगे. इस बाजार हल्द्वानी के बाजारों में स्पाइडर मैन और बाहुबली जैसे पटाखों की भरमार है.

Diwali 2020
दिवाली पर बाजारों में धूम
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 9:57 PM IST

देहरादून/हल्द्वानी/हरिद्वार/पौड़ी/मसूरी: दीपावली पर देवभूमि उत्तराखंड में बाजार गुलजार हो गए हैं. दीपावली 14 नवंबर को है और खुशियों के इस त्योहार में पटाखे भी खूब फूटेंगे. ऐसे में बाजारों में जमकर पटाखों की खरीदारी हो रही है. हल्द्वानी के बाजारों में लोग पटाखों की खरीदारी कर रहा हैं. हर साल दिवाली कुछ नए पटाखों की ट्रेंड लेकर आता है. ऐसे में अब हल्द्वानी के बाजारों में नए ट्रेंड के पटाखे दिखाई दे रहे हैं.

हल्द्वानी के बाजारों में छोटा भीम, बाहुबली और स्पाइडर मैन के नाम के पटाखों की खूब डिमांड हो रही है. कोरोना के चलते इस बार त्योहारों के रंग फीके हो गए हैं. दुकानदारों की मानें तो इस बार पटाखे खरीदने वाले ग्राहक कम आ रहे हैं. दुकानों में आतिशबाजी तो उपलब्ध हैं. लेकिन ग्राहक कम संख्या में आ रहे हैं.

दिवाली पर बाजारों में धूम.

पटाखों की दुकानों का किया जुर्माना

देहरादून में सरकार द्वारा जारी नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है. राजधानी में पुलिस द्वारा गाइडलाइन का उल्लंघन कर पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 62 दुकानदारों का चालान करते हुए पांच लाख पचास हज़ार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया की उत्तराखंड शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पटाखों की बिक्री करने वालों खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही निर्धारित समय में आतिशबाजी कराने के लिए टीम पूरे शहर में भ्रमण करेगी.

मसूरी अग्निशमन विभाग का बाजार का निरीक्षण

वहीं, मसूरी में अग्निशमन विभाग की टीम ने पूरे बाजार का निरीक्षण किया और संवेदनशील प्वाइंट्स को चिन्हित किए. इस दौरान जिला प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से बेचे जा रहे पटाखों को भी जब्त किया. एसडीएम मसूरी मनीष कुमार के मुताबिक अग्निशमन विभाग द्वारा मसूरी के मुख्य चौराहों पर दमकल की गाड़ियों को तैनात किया गया है. वहीं छोटी दमकल की गाड़ियों को मुख्य बाजार के पास रखा गया है. ताकि किसी अप्रिय घटना पर तुरंत कार्रवाई की जा सकें.

हरिद्वार के बाजार का हाल

दीपावली के पर्व पर होने वाली पटाखों की बिक्री को सीमित करने के लिए जिला प्रशासन ने इस बार सख्ती से कदम उठाया है. राज्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश में सिर्फ निर्धारित जगहों पर ही पटाखे बेचे जा सकेंगे. हरिद्वार जिला प्रशासन सिर्फ ग्रीन पटाखों को ही बेचने की अनुमति दी है. ऐसे में हरिद्वार में कई दुकानदार नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे. हरिद्वार के रानीपुर मोड़ पर कुछ दुकानदारों ने पटाखों की दुकान लगा ली. हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल मौके पर पहुंचे और दुकानों को बंद करा दिया और दोबारा दुकान लगाने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी.

ये भी पढ़ें: एक ही दिन धनतेरस और छोटी दिवाली का संयोग, जानें क्या खरीदना होता है शुभ

इस दौरान जगदीश लाल ने कहा कि पूर्व में व्यापारियों के साथ पटाखों को लेकर बैठक की जा चुकी है. लेकिन फिर भी कुछ लोग अपनी दुकानों के बाहर पटाखों की दुकान लगा रहे है. हरिद्वार में पटाखा बाजार के लिए 17 स्थान चिन्हित किए गए हैं और लोग इसके अलावा ऋषिकुल मैदान में आयोजित आत्मनिर्भर मेले में भी दुकान लगा सकते हैं.

कोटद्वार के दुकानदार मायूस

कोटद्वार तहसील क्षेत्र में दीपावली के त्योहार पर स्थानीय प्रशासन ने पटाखे विक्रेताओं को बाजार से दूर पटाखे लगाने की हिदायत दी, स्थानीय प्रशासन के कहने पर कोटद्वार नगर क्षेत्र में बद्रीनाथ मार्ग पर व्यापारियों ने अपनी दुकानें लगाई. लेकिन ये दुकानें शहर से दूर होने के कारण लोग पटाखे खरीदने नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिस कारण व्यापारी मायूस हैं.

व्यापारियों का कहना है कि जिस जगह पर प्रशासन द्वारा पटाखे की दुकान लगाई गई है, वहां ग्राहक बिल्कुल भी नहीं है. क्योंकि सारा ग्राहक बाजार क्षेत्र में ही घूम रहा है. फिर भी व्यापारियों ने आदेशों का पालन करते हुए बाजार से बाहर दुकानें लगाई है.

नियमों का पालन करने की हिदायत

रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामी बंसल ने पटाखा कारोबारियों को ग्रीन पटाखे बेचने की हिदायत दी है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने नियमों के तहत सिर्फ दो घंटे ही आतिशबाजी करने की अपील रुड़की के लोगों से की है.

देहरादून/हल्द्वानी/हरिद्वार/पौड़ी/मसूरी: दीपावली पर देवभूमि उत्तराखंड में बाजार गुलजार हो गए हैं. दीपावली 14 नवंबर को है और खुशियों के इस त्योहार में पटाखे भी खूब फूटेंगे. ऐसे में बाजारों में जमकर पटाखों की खरीदारी हो रही है. हल्द्वानी के बाजारों में लोग पटाखों की खरीदारी कर रहा हैं. हर साल दिवाली कुछ नए पटाखों की ट्रेंड लेकर आता है. ऐसे में अब हल्द्वानी के बाजारों में नए ट्रेंड के पटाखे दिखाई दे रहे हैं.

हल्द्वानी के बाजारों में छोटा भीम, बाहुबली और स्पाइडर मैन के नाम के पटाखों की खूब डिमांड हो रही है. कोरोना के चलते इस बार त्योहारों के रंग फीके हो गए हैं. दुकानदारों की मानें तो इस बार पटाखे खरीदने वाले ग्राहक कम आ रहे हैं. दुकानों में आतिशबाजी तो उपलब्ध हैं. लेकिन ग्राहक कम संख्या में आ रहे हैं.

दिवाली पर बाजारों में धूम.

पटाखों की दुकानों का किया जुर्माना

देहरादून में सरकार द्वारा जारी नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है. राजधानी में पुलिस द्वारा गाइडलाइन का उल्लंघन कर पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 62 दुकानदारों का चालान करते हुए पांच लाख पचास हज़ार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया की उत्तराखंड शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पटाखों की बिक्री करने वालों खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही निर्धारित समय में आतिशबाजी कराने के लिए टीम पूरे शहर में भ्रमण करेगी.

मसूरी अग्निशमन विभाग का बाजार का निरीक्षण

वहीं, मसूरी में अग्निशमन विभाग की टीम ने पूरे बाजार का निरीक्षण किया और संवेदनशील प्वाइंट्स को चिन्हित किए. इस दौरान जिला प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से बेचे जा रहे पटाखों को भी जब्त किया. एसडीएम मसूरी मनीष कुमार के मुताबिक अग्निशमन विभाग द्वारा मसूरी के मुख्य चौराहों पर दमकल की गाड़ियों को तैनात किया गया है. वहीं छोटी दमकल की गाड़ियों को मुख्य बाजार के पास रखा गया है. ताकि किसी अप्रिय घटना पर तुरंत कार्रवाई की जा सकें.

हरिद्वार के बाजार का हाल

दीपावली के पर्व पर होने वाली पटाखों की बिक्री को सीमित करने के लिए जिला प्रशासन ने इस बार सख्ती से कदम उठाया है. राज्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश में सिर्फ निर्धारित जगहों पर ही पटाखे बेचे जा सकेंगे. हरिद्वार जिला प्रशासन सिर्फ ग्रीन पटाखों को ही बेचने की अनुमति दी है. ऐसे में हरिद्वार में कई दुकानदार नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे. हरिद्वार के रानीपुर मोड़ पर कुछ दुकानदारों ने पटाखों की दुकान लगा ली. हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल मौके पर पहुंचे और दुकानों को बंद करा दिया और दोबारा दुकान लगाने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी.

ये भी पढ़ें: एक ही दिन धनतेरस और छोटी दिवाली का संयोग, जानें क्या खरीदना होता है शुभ

इस दौरान जगदीश लाल ने कहा कि पूर्व में व्यापारियों के साथ पटाखों को लेकर बैठक की जा चुकी है. लेकिन फिर भी कुछ लोग अपनी दुकानों के बाहर पटाखों की दुकान लगा रहे है. हरिद्वार में पटाखा बाजार के लिए 17 स्थान चिन्हित किए गए हैं और लोग इसके अलावा ऋषिकुल मैदान में आयोजित आत्मनिर्भर मेले में भी दुकान लगा सकते हैं.

कोटद्वार के दुकानदार मायूस

कोटद्वार तहसील क्षेत्र में दीपावली के त्योहार पर स्थानीय प्रशासन ने पटाखे विक्रेताओं को बाजार से दूर पटाखे लगाने की हिदायत दी, स्थानीय प्रशासन के कहने पर कोटद्वार नगर क्षेत्र में बद्रीनाथ मार्ग पर व्यापारियों ने अपनी दुकानें लगाई. लेकिन ये दुकानें शहर से दूर होने के कारण लोग पटाखे खरीदने नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिस कारण व्यापारी मायूस हैं.

व्यापारियों का कहना है कि जिस जगह पर प्रशासन द्वारा पटाखे की दुकान लगाई गई है, वहां ग्राहक बिल्कुल भी नहीं है. क्योंकि सारा ग्राहक बाजार क्षेत्र में ही घूम रहा है. फिर भी व्यापारियों ने आदेशों का पालन करते हुए बाजार से बाहर दुकानें लगाई है.

नियमों का पालन करने की हिदायत

रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामी बंसल ने पटाखा कारोबारियों को ग्रीन पटाखे बेचने की हिदायत दी है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने नियमों के तहत सिर्फ दो घंटे ही आतिशबाजी करने की अपील रुड़की के लोगों से की है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.