रुड़की: सोलानी पार्क स्थित गंगनहर में आत्महत्या करने के इरादे से छलांग लगाने वाली युवती को सीपीयू पुलिस के जवानों ने ऐन वक्त पर बचा लिया. दरअसल, प्यार में धोखा खाई युवती पार्क में बैठकर फोन पर आत्महत्या करने की बात कर रही थी. तभी पास बैठी दो युवतियों ने उसकी बात सुन ली और तुरंत ही पास की चौक पर चेकिंग कर रहे सीपीयू पुलिस को पूरा माजरा बता दिया.
रुड़की सीपीयू पुलिस के दारोगा अनिल कुमार व हेड कांस्टेबल जाहुल हसन मौके पर पहुंचे तो युवती रेलिंग से छलांग लगाने को तैयार थी. तुरंत ही सीपीयू जवान ने उसे पकड़ लिया और कोतवाली ले आए. युवती के परिजनों को सूचित किया गया है.
एसआई अनिल कुमार ने बताया कि उनकी जानकारी में ये बात आते ही वो मौके पर पहुंचे और युवती को आत्महत्या करने से बचा लिया गया. यदि थोड़ा भी वो लेट हो जाते तो युवती ने नहर में छलांग लगा ली होती.
पढ़ें- BTech की छात्रा ने देहरादून में फांसी लगाई, भाई के संग रहकर करती थी पढ़ाई
युवती की जान बचाने के बाद सीपीयू पुलिस के दोनों जवानों ने पहले उसे समझाया और फिर दो महिला कांस्टेबल बुलाकर उसे कोतवाली सिविल लाइन भेज दिया. घटना के बाद लड़की के परिजनों को सूचित किया गया है.
युवती मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव की रहने वाली है. युवती के पास से एक पर्ची मिली है, जिससे ये पता चलता है कि युवती प्रेम प्रसंग के चलते नहर में छलांग लगाने जा रही थी.