लक्सर: गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की टीम ने कोतवाली लक्सर क्षेत्र के ग्राम अकोड़ा कलां के पास से प्रतिबंधित मांस पकड़ा है. पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़े गए तीन युवकों के खिलाफ धारा 3/5/11 (उत्तराखंड गोवंश संरक्षण) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने पकड़े गए प्रतिबंधित मांस का सैंपल टेस्ट के लिए भेज दिया है. जबकि पकड़े गए गौ मांस को गड्ढा खोदकर दबा दिया है.
गौवंश संरक्षण स्क्वायड टीम के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर गोवंश संरक्षण स्क्वाड गढ़वाल टीम ने लक्सर कोतवाली पुलिस के साथ ग्राम खड़ंजा कुतुबपुर स्थित परवेज पुत्र शमशाद के घर पर दबिश दी. टीम ने मौके से 60 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस और अन्य सामान बरामद किया. पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़े गए परवेज, आलीम, मुसाहिद निवासी ग्राम खड़ंजा कुतुबपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. जबकि उनका एक साथी नदीम पुत्र जलीश मौके से भागने में सफल रहा.
ये भी पढ़ेंः रुड़की में सास से लड़कर बहू ने खाया जहर, जंगल में तोड़ा दम, पुलिस मामले की जांच में जुटी
चोर गिरफ्तार: हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली पुलिस को मंगलौर कस्बे के मोहल्ला मर्दगान मस्जिद में तोड़फोड़ करने और चोरी होने के संबंध में आरिफ उर्फ पेप्सी पुत्र मोबिन निवासी मोहल्ला मलकपुरा मंगलौर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई 10 हजार 820 रुपए की रकम भी बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.
मस्जिद के मुतवल्ली तसलीम खान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि बीती 11 अक्टूबर की रात एक युवक मस्जिद के अंदर दाखिल हुआ और मस्जिद के इमाम साहब के कमरे का ताला तोड़कर कमरे में लगी एलसीडी की स्क्रीन और अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया. इसके बाद कमरे में रखी मस्जिद की गुल्लक को चोरी कर ले गया.
तहरीर में बताया गया कि गुल्लक में 10 से 12 हजार की नकदी मौजूद थी. पुलिस ने तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को मुंडलाना रोड कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से मस्जिद से चोरी किए गए 10 हजार 820 रुपये की नकदी बरामद की. इसी के साथ पुलिस ने आरोपी के पास से मस्जिद से चोरी की गई गुल्लक भी बरामद की है.