ETV Bharat / state

लक्सर CHC में वैक्सीनेशन शुरू, रामनगर में सीएमएस ने लगवाया टीका - Corona Vaccine

रामनगर और लक्सर में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई. लक्सर सीएचसी में सोमवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. वहीं, रामनगर में सीएमएस ने वैक्सीन लगाकर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की.

laksar Vaccination
laksar Vaccination
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 5:55 PM IST

लक्सर/मसूरी/रामनगर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर में सोमवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. सर्वप्रथम सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल वर्मा, डॉ जॉर्ज सैमुअल, डॉ. सुषमा गुप्ता ने वैक्सीन लगवाई. इसके बाद सीएचसी की एएनएम, सुपरवाइजर, फार्मेसिस्ट और आशाओं ने कोरोना का टीका लगवाया. वैक्सीनेशन के बाद सभी को आधा घंटे तक निगरानी कक्ष में रखा गया. उसके बाद उनका बीपी व पल्स आदि की जांच करने के बाद ही बाहर भेजा गया.

सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल वर्मा ने उपस्थित सभी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है. सभी को टीका लगवाना चाहिए, क्योंकि स्वास्थ्य कर्मचारी ही कोरोना महामारी में फ्रंट लाइन पर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार और सीएमओ साहब के निर्देशन में सीएचसी लक्सर में यह टीकाकरण हुआ है.

पढ़ें- राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया वीर पंथ्या दादा के स्मारक का भूमि पूजन

रामनगर में सीएमएस ने लगवाया टीका

रामनगर में भी आज से कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है. पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को टीका लगाया गया. संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ मणिभूषण पंत ने खुद पहला टीका लगवाया और टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि टीका लगने से उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है.

उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण के लिए जिन भी लोगों का नाम आता है, उन लोगों को अग्रिम पंक्ति में आकर टीकाकरण कराना चाहिए और देश की इस मुहिम में सरकार व स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करना चाहिए. रामनगर में प्रथम चरण में 309 लोगों को यह टीका लगाया जाएगा. प्रथम चरण 25, 28, 29 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आशा वर्कर आंगनबाड़ी वर्कर्स को भी टीका लगाया जाएगा.

मसूरी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

नगर पालिका परिषद मसूरी, जल संस्थान मसूरी एवं हिलदारी के सामूहिक प्रयास से मसूरी सिविल राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में फ्री स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर में 130 अधिक सफाई कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई. सीएमएस डॉ. यतेंन्द्र ने बताया कि चिकित्सकों ने सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य जांचने के साथ कोविड-19 की जांच की गई. उन्हें निशुल्क परामर्श और दवाइयां दीं गई. इस दौरान हिलदारी संस्था के प्रबंधक अरविंद शुक्ला ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए. सफाई कर्मचारी स्वस्थ रहेंगे तो शहर स्वच्छ रहेगा.

लक्सर/मसूरी/रामनगर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर में सोमवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. सर्वप्रथम सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल वर्मा, डॉ जॉर्ज सैमुअल, डॉ. सुषमा गुप्ता ने वैक्सीन लगवाई. इसके बाद सीएचसी की एएनएम, सुपरवाइजर, फार्मेसिस्ट और आशाओं ने कोरोना का टीका लगवाया. वैक्सीनेशन के बाद सभी को आधा घंटे तक निगरानी कक्ष में रखा गया. उसके बाद उनका बीपी व पल्स आदि की जांच करने के बाद ही बाहर भेजा गया.

सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल वर्मा ने उपस्थित सभी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है. सभी को टीका लगवाना चाहिए, क्योंकि स्वास्थ्य कर्मचारी ही कोरोना महामारी में फ्रंट लाइन पर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार और सीएमओ साहब के निर्देशन में सीएचसी लक्सर में यह टीकाकरण हुआ है.

पढ़ें- राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया वीर पंथ्या दादा के स्मारक का भूमि पूजन

रामनगर में सीएमएस ने लगवाया टीका

रामनगर में भी आज से कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है. पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को टीका लगाया गया. संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ मणिभूषण पंत ने खुद पहला टीका लगवाया और टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि टीका लगने से उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है.

उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण के लिए जिन भी लोगों का नाम आता है, उन लोगों को अग्रिम पंक्ति में आकर टीकाकरण कराना चाहिए और देश की इस मुहिम में सरकार व स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करना चाहिए. रामनगर में प्रथम चरण में 309 लोगों को यह टीका लगाया जाएगा. प्रथम चरण 25, 28, 29 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आशा वर्कर आंगनबाड़ी वर्कर्स को भी टीका लगाया जाएगा.

मसूरी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

नगर पालिका परिषद मसूरी, जल संस्थान मसूरी एवं हिलदारी के सामूहिक प्रयास से मसूरी सिविल राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में फ्री स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर में 130 अधिक सफाई कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई. सीएमएस डॉ. यतेंन्द्र ने बताया कि चिकित्सकों ने सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य जांचने के साथ कोविड-19 की जांच की गई. उन्हें निशुल्क परामर्श और दवाइयां दीं गई. इस दौरान हिलदारी संस्था के प्रबंधक अरविंद शुक्ला ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए. सफाई कर्मचारी स्वस्थ रहेंगे तो शहर स्वच्छ रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.