हरिद्वारः कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भाजपा के जन आशीर्वाद कार्यक्रम में कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में जुटी भीड़ बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के कोरोना नियमों की अनदेखी करती दिखी.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लेकिन बढ़ते मामलों के बीच भी राजनीतिक दल बढ़-चढ़कर रैली और जनसभा आयोजित कर रहे हैं. रैली और जनसभा में बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो रही है. इसी के तहत हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हुए भाजपा के जन आशीर्वाद कार्यक्रम में कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भीड़ बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी करते दिखी. भीड़ में छोटे बच्चे और बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में मौजूद नजर आए.
ये भी पढ़ेंः खटीमा से 69 विधानसभा सीटों से वर्चुअल जुड़े CM धामी, बोले- अपनी सीट से ही लड़ूंगा चुनाव
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने दावा किया था कि जनसभा में कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन किया जाएगा. खास बात ये रही कि जनसभा में आए लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी गई थी. जिसमें कोविड-19 के नियमों की खुलकर अनदेखी की गई.